गोड्डाः जिले के बसंतराय के शीतल नदी में डूबने से दो मौत व्यक्ति की मौत हो गयी है. घटना के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उनके शवों को पानी से बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि मछली पकड़ने के दौरान हादसा हुआ.
इसे भी पढ़ें- चांडिल स्वर्णरेखा नदी में नहाने गए दो छात्रों की डूबने से मौत, 24 घंटे बाद निकाला गया शव
जिले में बसंतराय थाना क्षेत्र के जमनिकोल में शीतल नदी में डूबने से दो व्यक्ति की मौत हो गयी है. शनिवार को ये दोनों ही व्यक्ति मछली मारने के लिए नदी में गए थे. इसी दौरान वे पानी के तेज बहाव में आ गए. लगातार प्रयास के बाद रविवार को 24 घंटे बाद दोनों के शवों को नदी से निकाला गया.
जानकारी के मुताबिक मुन्ना रॉय (उम्र 40 वर्ष) और पंजाबी रॉय (उम्र 35 वर्ष) दोनों शनिवार को मछली मारने गए थे. इसी दौरान डैम के सहारे नदी पार करने के क्रम में मुन्ना रॉय पानी के तेज बहाव में आ गये, मौके पर मौजूद पंजाबी रॉय अपने मित्र को बचाने के लिए पानी में जैसे ही उतरे तेज बहाव में वो भी बह गये. इसके बाद उनकी तलाश तेज कर दी गयी. गोताखोरों के प्रयासों के बाद भी उनका पता नहीं चला लेकिन रविवार को दोपहर 2 बजे के आसपास उनके शवों को पुलिस व ग्रामीण के सहयोग से निकाला गया.
शव मिलने के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गयी, उनका रो-रोकर बुरा हाल है. इन दोनों के छोटे छोटे बच्चे हैं, दोनों ही परिवार काफी गरीब है और मेहनत मजदूरी के सहारे जीविका चलती थी लेकिन अब इनके जीने का सहारा ही छीन गया है. पीड़ितों से मिलने पहुंचे जिला परिषद सदस्य अरशद ने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है.