गोड्डा: जिले के ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के बाघाकोल नदी के तेज बहाव में दो बच्चे बह गए थे, जिसका शव देर शाम बरामद किया गया है. पूरा गांव बच्चों की तलाश में जुटा हुआ था, लेकिन इन बच्चों का कुछ पता नहीं चल पा रहा था.
एक की बची जान
जानकारी के मुताबिक, धीरज कुमार राम उम्र 15 वर्ष, पारस राम उम्र 12 वर्ष दोनों अपने दोस्त विक्की के साथ नदी में नहाने गए थे. लेकिन अचानक तेज बहाव में आने से ये लोग बह गए. हालांकि, विक्की नदी के बीच बने चेक डैम के सहारे बमुश्किल निकल पाया और घटना की पूरी जानकारी गांववालों को दी. घटना की सूचना मिलते ही पूरा गांव नदी में बच्चे की तलाश में जुट गया, लेकिन उन्हें सकुशल बचाने में असफल रहे.
ये भी पढ़ें- नक्सलियों ने चिपकाया पोस्टर, गांव में दहशत
परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल
इधर, परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. एक साथ दो-दो घरों का चिराग बुझ गया है. कुछ दिन पहले भी महगामा में दो भाइयों की जान नदी के तेज बहाव में बहने से चली गई थी.