गोड्डा: जिला में दो अलग- अलग सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार लोगों की मौत (Two died in separate road accidents) हो गई. पहली घटना ललमटिया थाना क्षेत्र की और दूसरी घटना बलबड्डा थाना क्षेत्र की है. जिला परिवहन विभाग लोगों से सड़क सुरक्षा नियम के पालन करने की अपील कर रहा है.
यह भी पढ़ें: Road Accident in Godda: सड़क दुर्घटना में तीन युवक की मौत, दो जख्मी
कार और बाइक में टक्कर: पहली घटना ललमटिया थाना क्षेत्र चित्रकोठी के पास घटी. जहां एक कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार गंगाराम मुर्मू की मौत हो गयी. उसकी उम्र 22 वर्ष बताई जा रही है. बाइक सवार गोविंदपुर से महगामा आ रहा था. वहीं दूसरी घटना बलबड्डा थाना क्षेत्र की है. जहां एक अज्ञात वाहन ने संजय भगत को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की उम्र 50 वर्ष बताई जा रही है और वह गझंडा का निवासी था.
जिला परिवहन विभाग की लोगों से अपील: जिले में लगातार सड़क दुर्घटना में लोगों की जान जा रही है. इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा परिवहन विभाग के तत्वावधान में जागरुकता कार्यक्रम भी चलाया गया. इसके बावजूद दुर्घटना कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. इनमें से ज्यादातर दुर्घटना में मौत की वजह बिना हेलमेट के बाइक चलाना होती है. ऐसे में जिला परिवहन विभाग ने लोगों से सड़क सुरक्षा के तहत हेलमेट लगाकर बाइक चलाने की बात कही और चारपहिया वाहन में अनिवार्य रूप से बेल्ट लगाने की अपील की है.
हेलमेट दुर्घटना से करता है बचाव: हेलमेट हमारे सिर की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है. टू व्हीलर चलाते समय हेलमेट हर हाल में पहनना चाहिए. कानूनी रूप से यह अनिवार्य तो है ही, साथ ही खुद की सुरक्षा के लिए भी यह बेहद जरूरी है. हेलमेट को सिर का बोझ न समझें और वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का यूज करें.