गोड्डाः जिले के ECL राजमहल परियोजना ललमटिया की ओर से भूमि अधिग्रहण के विरोध में बोआरीजोर प्रखंड के हरखा के भेरुंडा के आदिवासियों ने अपनी जमीन पर लाल झंडे गाड़े हैं. जानकारी के मुताबिक ईसीएल प्रबंधन की ओर से भूमि अधिग्रहण के लिए पिछले दिन तालझारी के आस-पास पुलिस प्रशासन के साथ पहुंची थी जिसका स्थानीय ग्रामीण और आदिवासियों ने हरवे हथियार के साथ विरोध किया था. इसके बाद से लगातार क्षेत्र के आदिवासी सक्रिय और गोलबंद हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें-गैंगस्टर सुजीत गिरोह पर NIA का शिकंजा, रिमांड पर गिरोह के पांच कुख्यात
आदिवासियों का सीधा कहना है कि वे किसी भी कीमत पर जमीन नहीं देंगे, साथ ही कहा कि ईसीएल के साथ पुराना अनुभव बहुत ही बुरा रहा है. पिछले चार दशक पुराने विस्थापन और मुआवजे के साथ नौकरी देने का मामला आज भी लटका पड़ा है. आदिवासियों ने इस संकल्प को दोहराया कि ईसीएल प्रबंधन को एक इंच जमीन नहीं देंगे और अगर पिछली बार की तरह प्रबंधन पुलिस और प्रशासन के साथ सख्ती से पेश आती है तो उसका मुहतोड़ जवाब दिया जाएगा.