ETV Bharat / state

गोड्डा पुलिस महकमे में बड़ा फेर बदल, DSP, SDPO भी बदले गए

गोड्डा जिले के पुलिस महकमे में व्यापक फेरबदल किए गए हैं. जिसके तहत सात सर्किल में नए इंस्पेक्टर की एसपी शैलेन्द्र वर्णवाल ने पदस्थापन का आदेश जारी किया है. गोड्डा में दो SDPO और DSP मुख्यालय नए पद्दथापित हुए हैं. जिनमें गोड्डा SDPO एसके सिंह और महगामा अनुमंडल SDPO के रूप में बिरेन्द्र चौधरी पदस्थापित हुए हैं.

गोड्डा एसपी
author img

By

Published : Mar 1, 2019, 6:22 AM IST

गोड्डा: जिले के पुलिस महकमे में व्यापक फेरबदल किए गए हैं. जिसके तहत सात सर्किल में नए इंस्पेक्टर की एसपी शैलेन्द्र वर्णवाल ने पदस्थापन का आदेश जारी किया है. इसके अलावा मेहरमा थान प्रभारी भी बदले गए हैं.

  • जिला मुख्यालय स्थित नगर थाना में पुलिस निरीक्षक कमलेश्वरी पांडेय को थाना प्रभारी बनाया गया है.
  • गोड्डा सदर में कमलेश प्रसाद देंगे ड्यूटी
  • पथरगामा सर्किल में रमाकांत तिवारी
  • पोड़ैयाहाट सर्किल में बिनोद सिंह
  • बोआरीजोर सर्किल में तरुण कुमार
  • मेहरमा सर्किल में शिवशंकर तिवारी
  • मेहरमा थाना के नए प्रभारी ललित नारायण पांडेय होंगे

ये भी पढ़ें- टाटानगर रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी, BLACK BAG देख डरे लोग


बता दें कि गोड्डा में दो SDPO और DSP मुख्यालय नए पद्दथापित हुए हैं. जिनमें गोड्डा SDPO एसके सिंह और महगामा अनुमंडल SDPO के रूप में बिरेन्द्र चौधरी पदस्थापित हुए हैं. वहीं DSP हेड क्वार्टर के रूप में केके सिंह ने योगदान दिया है. इस तरह पूरे जिले में पुलिस महकमा बिल्कुल नया हो गया है.

undefined

गोड्डा: जिले के पुलिस महकमे में व्यापक फेरबदल किए गए हैं. जिसके तहत सात सर्किल में नए इंस्पेक्टर की एसपी शैलेन्द्र वर्णवाल ने पदस्थापन का आदेश जारी किया है. इसके अलावा मेहरमा थान प्रभारी भी बदले गए हैं.

  • जिला मुख्यालय स्थित नगर थाना में पुलिस निरीक्षक कमलेश्वरी पांडेय को थाना प्रभारी बनाया गया है.
  • गोड्डा सदर में कमलेश प्रसाद देंगे ड्यूटी
  • पथरगामा सर्किल में रमाकांत तिवारी
  • पोड़ैयाहाट सर्किल में बिनोद सिंह
  • बोआरीजोर सर्किल में तरुण कुमार
  • मेहरमा सर्किल में शिवशंकर तिवारी
  • मेहरमा थाना के नए प्रभारी ललित नारायण पांडेय होंगे

ये भी पढ़ें- टाटानगर रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी, BLACK BAG देख डरे लोग


बता दें कि गोड्डा में दो SDPO और DSP मुख्यालय नए पद्दथापित हुए हैं. जिनमें गोड्डा SDPO एसके सिंह और महगामा अनुमंडल SDPO के रूप में बिरेन्द्र चौधरी पदस्थापित हुए हैं. वहीं DSP हेड क्वार्टर के रूप में केके सिंह ने योगदान दिया है. इस तरह पूरे जिले में पुलिस महकमा बिल्कुल नया हो गया है.

undefined
Intro:गोड्डा पुलिस में बड़ा फेर बदल ,सात सर्किल इंस्पेक्टर की sp की पदस्थापना,इसके अलावा dsp व sdpo भी नए आये


Body:गोड्डा जिले के पुलिस महकमे व्यपक फेरबदल किया गया।जिसके तहत अलग सात सर्किल में नए इंस्पेक्टर की sp शैलेन्द्र वर्णवाल ने पदस्थापना का आदेश जारी किया हैं।इसके अलावा मेहरमा थान प्रभारी भी बदले गए है।
जिला मुख्यालय स्थित नगर थाना में पुलिस निरीक्षक कमलेश्वरी पांडेय को को थाना प्रभारी बनाया गया है।
गोड्डा सदर मे कमलेश प्रसाद,
पथरगामा सर्किल में रमाकांत तिवारी
पोड़ैयाहाट सर्किल में बिनोद सिंह
बोआरीजोर सर्किल में तरुण कुमार
मेहरमा सर्किल में शिवशंकर तिवारी
सर्किल इंस्पेक्टर बनाया गया है,वही मेहरमा थाना का नया प्रभारी ललित नारायण पांडेय होंगे।
विदित हो कि गोड्डा में दो sdpo और dsp मुख्यालय नए पद्दथापित हुए है।जिनमे गोड्डा sdpo एस के सिंह और महगामा अनुमंडल sdpo के रूप में बोरेन्द्र चौधरी पदस्थापित हुए है।वही dsp हेड क्वार्टर के रूप में के के सिंह ने योगदान दिया है।इस तरह पूरे जिले में पुलिस महकमा बिल्कुल।नया हो गया ही।
sp का फ़ाइल




Conclusion:नोट-sp का फ़ाइल विसुअल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.