गोड्डा: जिले के पुलिस महकमे में व्यापक फेरबदल किए गए हैं. जिसके तहत सात सर्किल में नए इंस्पेक्टर की एसपी शैलेन्द्र वर्णवाल ने पदस्थापन का आदेश जारी किया है. इसके अलावा मेहरमा थान प्रभारी भी बदले गए हैं.
- जिला मुख्यालय स्थित नगर थाना में पुलिस निरीक्षक कमलेश्वरी पांडेय को थाना प्रभारी बनाया गया है.
- गोड्डा सदर में कमलेश प्रसाद देंगे ड्यूटी
- पथरगामा सर्किल में रमाकांत तिवारी
- पोड़ैयाहाट सर्किल में बिनोद सिंह
- बोआरीजोर सर्किल में तरुण कुमार
- मेहरमा सर्किल में शिवशंकर तिवारी
- मेहरमा थाना के नए प्रभारी ललित नारायण पांडेय होंगे
ये भी पढ़ें- टाटानगर रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी, BLACK BAG देख डरे लोग
बता दें कि गोड्डा में दो SDPO और DSP मुख्यालय नए पद्दथापित हुए हैं. जिनमें गोड्डा SDPO एसके सिंह और महगामा अनुमंडल SDPO के रूप में बिरेन्द्र चौधरी पदस्थापित हुए हैं. वहीं DSP हेड क्वार्टर के रूप में केके सिंह ने योगदान दिया है. इस तरह पूरे जिले में पुलिस महकमा बिल्कुल नया हो गया है.