ETV Bharat / state

गोड्डा: ललमटिया-फरक्का ट्रैक पर मालगाड़ी डिरेल, 8 बोगी क्षतिग्रस्त

जिले के बोआरीजोर थाना अंतर्गत मेघी गांव के पास ललमटिया-फरक्का एमजीआर ट्रैक पर एनटीपीसी के कोयले से लदी मालगाड़ी रेल की आठ बोगी पटरी से उतर गई. घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

क्षतिग्रस्त मालगाड़ी की बोगियां
author img

By

Published : Feb 12, 2019, 9:30 PM IST

गोड्डा: जिले के बोआरीजोर थाना अंतर्गत मेघी गांव के पास ललमटिया-फरक्का एमजीआर ट्रैक पर एनटीपीसी के कोयले से लदी मालगाड़ी रेल की आठ बोगी पटरी से उतर गई. घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

हालांकि घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पटरी के फिश प्लेट की गड़बड़ी के कारण घटना घटी है. राहत व बचाव दल घटना स्थल के लिए रवाना हो गया है.

देखें वीडियो
undefined

गौरतलब है कि एमजीआर लाइन से केवल एनटीपीसी कोयले की आपूर्ति की जाती है. मालगाड़ी पलटने की वजह से एनटीपीसी फरक्का को ललमटिया से कोयले की आपूर्ति ठप हो गई है. प्लांट में मात्र डेढ़ दिन के कोयले का स्टॉक है. कोयले की कमी को देखते हुए एनटीपीसी ने रेलवे से कोयले की आपूर्ति का अनुरोध किया है.

गोड्डा: जिले के बोआरीजोर थाना अंतर्गत मेघी गांव के पास ललमटिया-फरक्का एमजीआर ट्रैक पर एनटीपीसी के कोयले से लदी मालगाड़ी रेल की आठ बोगी पटरी से उतर गई. घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

हालांकि घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पटरी के फिश प्लेट की गड़बड़ी के कारण घटना घटी है. राहत व बचाव दल घटना स्थल के लिए रवाना हो गया है.

देखें वीडियो
undefined

गौरतलब है कि एमजीआर लाइन से केवल एनटीपीसी कोयले की आपूर्ति की जाती है. मालगाड़ी पलटने की वजह से एनटीपीसी फरक्का को ललमटिया से कोयले की आपूर्ति ठप हो गई है. प्लांट में मात्र डेढ़ दिन के कोयले का स्टॉक है. कोयले की कमी को देखते हुए एनटीपीसी ने रेलवे से कोयले की आपूर्ति का अनुरोध किया है.

Godda
Rep-ranjit rathour
Slug-पटरी उतरी

ललमटिया-फरक्का रेल ट्रैक पर माल गाड़ी पटरी से उतरी कोई हताहत नही
---------
गोड्डा-जिले के ललमटिया-फ़रक्का एमजीआर ट्रैक पर ntpc की कोयला ढोने  वाली मालवाहक रेल की आठ बोगी पटरी से उतर गई।घटना बोआरीजोर थाना के अंतर्गत मेघि गांव के पास की है।
घटना के बाद आस पास अफरा तफरी का माहौल है।हालांकि घटना में कोई हताहत नही हुआ है।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पटरी के फिश प्लेट की गड़बड़ी के कारण घटना घटी है।हल्की राहत व बचाव दल घटना स्थल के लिए रवाना हो गयी है।
विदित आज ही ललमटिया-कहलगांव ntpc रेल ट्रैक के चपेट में आने से एक युवक अमित की जान गई है ।इसे लेकर लोगो ने ट्रैक को जाम कोई है,ये दूसरी घटना है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.