ETV Bharat / state

रिसेप्शन से पहले उजड़ गया सुहाग, हादसे में दूल्हे समेत तीन की मौत - Godda district

गोड्डा के माली गांव में एक दुल्हन का सुहाग रिसेप्शन से पहले ही उजड़ गया. बांका जिले के बभनगामा के पास इलाज के लिए बहन को भागलपुर ले जा रहे दूल्हे की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई.

हादसे में दूल्हे समेत तीन की मौत
author img

By

Published : May 10, 2022, 10:43 PM IST

Updated : May 11, 2022, 2:46 PM IST

गोड्डा: गोड्डा के एक परिवार पर मंगलवार को 'वज्रपात' हो गया. एक दिन पहले जिस घर में मंगलगान गूंज रहे थे, हादसे में दूल्हे समेत तीन की मौत से कोहराम मच गया. दुल्हन के रिसेप्शन की तैयारी चल रही थी और मांग का सिंदूर ही उड़ गया. एक दिन की दुल्हन का रोते-रोते बुरा हाल है. हाथों की मेहंदी भी न छूटी थी कि सुहाग ही दूर चला गया. हादसे ने घर की खुशियां क्या निगलीं, पूरे गांव में मातमी माहौल है.

ये भी पढ़ें-टायर फटने से टैंकर आगे जा रहे ट्रक से टकराया, आधे घंटे सीट और स्टेयरिंग के बीच फंसा रहा टैंकर चालक

दरअसल गोड्डा जिले अमलो पंचायत के माली गांव के अनुज कुमार की एक दिन पूर्व ही शादी हुई थी. मंगलवार को बहूभोज का कार्यक्रम था. पूरे घर में मंगलगान गूंज रहे थे, खुशियां पूरे घर में भरी थी. लोग अपने नसीब पर इतरा रहे थे. इधर काल ने करवट ली. सुबह दूल्हे अनुज की बहन को पेट दर्द की शिकायत हुई और दूल्हा आनन-फानन में बहन, उसकी ननद को साथ लेकर इलाज के लिए भागलपुर निकल पड़ा.

Three people of Godda district died in road accident near Babhangama in Banka district
हादसे में दूल्हे समेत तीन की मौत

भागलपुर के रास्ते मे बांका जिले के बभनगामा के पास कार सवारों पर काल ट्रक बनकर आ टकराया. ट्रक के चपेट में आने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इसमें अनुज समेत तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें भागलपुर ले जाया गया, जहां एक-एक कर तीनों ने दम तोड़ दिया. देखते ही देखते घर में खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया.

मां जो बहू के स्वागत में लगी थी, उसकी कोख उड़ गई. बेटा और बेटी दोनों काल के गाल में समा गए. इससे घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर एक दिन की दुल्हन के सपने मटियामेट हो गए.वह बदहवास है.

गोड्डा: गोड्डा के एक परिवार पर मंगलवार को 'वज्रपात' हो गया. एक दिन पहले जिस घर में मंगलगान गूंज रहे थे, हादसे में दूल्हे समेत तीन की मौत से कोहराम मच गया. दुल्हन के रिसेप्शन की तैयारी चल रही थी और मांग का सिंदूर ही उड़ गया. एक दिन की दुल्हन का रोते-रोते बुरा हाल है. हाथों की मेहंदी भी न छूटी थी कि सुहाग ही दूर चला गया. हादसे ने घर की खुशियां क्या निगलीं, पूरे गांव में मातमी माहौल है.

ये भी पढ़ें-टायर फटने से टैंकर आगे जा रहे ट्रक से टकराया, आधे घंटे सीट और स्टेयरिंग के बीच फंसा रहा टैंकर चालक

दरअसल गोड्डा जिले अमलो पंचायत के माली गांव के अनुज कुमार की एक दिन पूर्व ही शादी हुई थी. मंगलवार को बहूभोज का कार्यक्रम था. पूरे घर में मंगलगान गूंज रहे थे, खुशियां पूरे घर में भरी थी. लोग अपने नसीब पर इतरा रहे थे. इधर काल ने करवट ली. सुबह दूल्हे अनुज की बहन को पेट दर्द की शिकायत हुई और दूल्हा आनन-फानन में बहन, उसकी ननद को साथ लेकर इलाज के लिए भागलपुर निकल पड़ा.

Three people of Godda district died in road accident near Babhangama in Banka district
हादसे में दूल्हे समेत तीन की मौत

भागलपुर के रास्ते मे बांका जिले के बभनगामा के पास कार सवारों पर काल ट्रक बनकर आ टकराया. ट्रक के चपेट में आने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इसमें अनुज समेत तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें भागलपुर ले जाया गया, जहां एक-एक कर तीनों ने दम तोड़ दिया. देखते ही देखते घर में खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया.

मां जो बहू के स्वागत में लगी थी, उसकी कोख उड़ गई. बेटा और बेटी दोनों काल के गाल में समा गए. इससे घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर एक दिन की दुल्हन के सपने मटियामेट हो गए.वह बदहवास है.

Last Updated : May 11, 2022, 2:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.