ETV Bharat / state

गोड्डा में तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत, एक ही परिवार की थी बच्चियां - गोड्डा के तालाब में हादसा

three-girls-died-after-drowning-in-pond-in-godda
तीन बच्ची की मौत
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 5:17 PM IST

Updated : Sep 25, 2020, 6:13 PM IST

17:13 September 25

तालाब में नहाने गई तीन बच्चियों की डूबने से मौत, इलाके में मातम

देखें पूरी खबर

गोड्डा: जिले के मेहरमा थाना के कुमरडोय में नहाने गई एक ही परिवार की तीन बच्ची की डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद से पूरे गांव में मातम है. तीनों बच्ची की उम्र 9 से 13 वर्ष के बीच बताई जा रही है.

परिजनों के अनुसार तीनों मछली मारने घर से निकली थी, मछली मारने के बाद तीनों स्नान करने लगी. इसी दौरान तीनों डूब गई. बच्ची के डूबने की सूचना पास खड़े बच्चों ने उसके परिजनों को दी, जिसके बाद कई लोग तालाब के पास गए और सभी बच्ची को बाहर निकाला. डूबने वालों में नंदनी कुमारी (9 वर्ष) आशा कुमारी (13 वर्ष) और नीम खलखो (11 वर्ष) शामिल है.

इसे भी पढे़ं:- गोड्डा के कई गांव में बारिश से बाढ़ जैसे हालात, जन जीवन हुआ अस्त-व्यस्त

घटना के बाद पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. कुछ दिन पहले भी महगामा और ठाकुरगंगटी में नदी के तेज बहाव में आने से चार लोगों की जान जा चुकी है. मेहरमा और आसपास के इलाकों में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश के कारण सारे तालाब और नदी नाले लबालब भरे हुए हैं. कई इलाकों में पानी भी घुस गया है.

17:13 September 25

तालाब में नहाने गई तीन बच्चियों की डूबने से मौत, इलाके में मातम

देखें पूरी खबर

गोड्डा: जिले के मेहरमा थाना के कुमरडोय में नहाने गई एक ही परिवार की तीन बच्ची की डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद से पूरे गांव में मातम है. तीनों बच्ची की उम्र 9 से 13 वर्ष के बीच बताई जा रही है.

परिजनों के अनुसार तीनों मछली मारने घर से निकली थी, मछली मारने के बाद तीनों स्नान करने लगी. इसी दौरान तीनों डूब गई. बच्ची के डूबने की सूचना पास खड़े बच्चों ने उसके परिजनों को दी, जिसके बाद कई लोग तालाब के पास गए और सभी बच्ची को बाहर निकाला. डूबने वालों में नंदनी कुमारी (9 वर्ष) आशा कुमारी (13 वर्ष) और नीम खलखो (11 वर्ष) शामिल है.

इसे भी पढे़ं:- गोड्डा के कई गांव में बारिश से बाढ़ जैसे हालात, जन जीवन हुआ अस्त-व्यस्त

घटना के बाद पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. कुछ दिन पहले भी महगामा और ठाकुरगंगटी में नदी के तेज बहाव में आने से चार लोगों की जान जा चुकी है. मेहरमा और आसपास के इलाकों में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश के कारण सारे तालाब और नदी नाले लबालब भरे हुए हैं. कई इलाकों में पानी भी घुस गया है.

Last Updated : Sep 25, 2020, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.