ETV Bharat / state

Road Accident In Godda: गोड्डा में बस और बाइक की टक्कर में बाइक सवार तीन लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल, लोगों ने किया सड़क जाम - पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव

गोड्डा के लिए सोमवार का दिन काला दिवस साबित हुआ. सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं परिवार की चौथी सदस्य अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है. वहीं घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

http://10.10.50.75//jharkhand/19-June-2023/jh-god-01-threedeath-avo-jh10020_19062023204022_1906f_1687187422_868.jpg
Three Died And One Injured In Road Accident
author img

By

Published : Jun 19, 2023, 10:11 PM IST

गोड्डाः जिले के बोआरीजोर थाना क्षेत्र में सोमवार को भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. जिसमें बस और बाइक की सीधी टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई है, वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एक स्कूल बस बोआरीजोर से ठाकुरगंगटी की ओर जा रही थी. इसी दौरान बस और बाइक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें बाइक पर सवार कुल चार लोगों में से तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई है.

ये भी पढ़ें-Road accident in Godda: सड़क हादसे में अडाणी पावर प्लांट कर्मी की मौत, ड्यूटी से लौट रहे थे दोनों

एक ही परिवार के तीन लोगों की मौतः वहीं मरने वालों में मो जफर मियां और उनकी दो बेटियां शामिल हैं. बच्चियों की उम्र छह से आठ साल के बीच की थी. वहीं बाइक पर बैठी मृतक जफर की पत्नी भी दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. आसपास के लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेजा गया है. जहां महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने भागलपुर रेफर कर दिया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एक ही परिवार के लोग हादसे का शिकार हुए हैं. सभी मृतक गोड्डा शहर के आसनबनी के रहने वाले थे. परिवार के सभी सदस्य बाइक से अपने किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. इसी दौरान बोआरीजोर में तीन लोग हादसे का शिकार हो गए.

मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने किया सड़क जामः इधर, घटना स्थल से जब शव को गोड्डा लाया गया तो परिजनों और स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर आसनबनी में सड़क जाम कर दिया. इस दौरान सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. इधर, मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव पहुंच गए और स्थानीय लोगों को समझा कर जाम खुलवाया. विधायक ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया है. इधर एक साथ एक ही परिवार के तीन-तीन लोगों की दर्दनाक मौत से पूरा मोहल्ला सदमे में है. वहीं घायल महिला जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. इस घटना में हंसता-खेलता परिवार पूरी तरह से उजड़ गया है.

गोड्डाः जिले के बोआरीजोर थाना क्षेत्र में सोमवार को भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. जिसमें बस और बाइक की सीधी टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई है, वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एक स्कूल बस बोआरीजोर से ठाकुरगंगटी की ओर जा रही थी. इसी दौरान बस और बाइक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें बाइक पर सवार कुल चार लोगों में से तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई है.

ये भी पढ़ें-Road accident in Godda: सड़क हादसे में अडाणी पावर प्लांट कर्मी की मौत, ड्यूटी से लौट रहे थे दोनों

एक ही परिवार के तीन लोगों की मौतः वहीं मरने वालों में मो जफर मियां और उनकी दो बेटियां शामिल हैं. बच्चियों की उम्र छह से आठ साल के बीच की थी. वहीं बाइक पर बैठी मृतक जफर की पत्नी भी दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. आसपास के लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेजा गया है. जहां महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने भागलपुर रेफर कर दिया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एक ही परिवार के लोग हादसे का शिकार हुए हैं. सभी मृतक गोड्डा शहर के आसनबनी के रहने वाले थे. परिवार के सभी सदस्य बाइक से अपने किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. इसी दौरान बोआरीजोर में तीन लोग हादसे का शिकार हो गए.

मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने किया सड़क जामः इधर, घटना स्थल से जब शव को गोड्डा लाया गया तो परिजनों और स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर आसनबनी में सड़क जाम कर दिया. इस दौरान सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. इधर, मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव पहुंच गए और स्थानीय लोगों को समझा कर जाम खुलवाया. विधायक ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया है. इधर एक साथ एक ही परिवार के तीन-तीन लोगों की दर्दनाक मौत से पूरा मोहल्ला सदमे में है. वहीं घायल महिला जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. इस घटना में हंसता-खेलता परिवार पूरी तरह से उजड़ गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.