गोड्डाः जिले के ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र में पीएनबी की चांदा शाखा में सोमवार रात तालों को तोड़ कर चोर भीतर घुस गए. चोरों ने यहां लॉकर तोड़ने की कोशिश की, गनीमत रही कि वे अपने मंसूबे में सफल नहीं हुए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया, पुलिस ने डॉग स्कॉड को भी बुलाया है. विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने भी घटना की जानकारी ली है.
ये भी पढ़ें-बैंक में शातिरों से रहे सावधान, वरना आपके साथ भी हो सकता है यह हादसा
मंगलवार सुबह लोगों ने देखा कि पंजाब नेशनल बैंक की चांदा शाखा के शटर के ताले टूटे हैं. इसके बाद लोगों ने बैंक के पदाधिकारी को ताला टूटे होने की सूचना दी. शाखा प्रबंधक पहुंचे, इसके बाद ठाकुरगंगटी थाना पुलिस को जानकारी दी गई. इसके बाद पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वॉड बुलाकर छानबीन की. पुलिस का कहना है कि चोर लॉकर नहीं तोड़ पाए थे पर बैंक से दूसरे सामान तो नहीं चोरी हुए हैं, इसके लिए सामान का मिलान किया जा रहा है. बाद में चोरी की घटना की सूचना पर स्थानीय विधायक दीपिका पांडेय सिंह भी पहुंची और बैंक का जायजा लिया. उन्होंने पुलिस को दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए.