गोड्डा: जिले के सिकटिया एसबीआई शाखा में ग्रिल काटकर चोरी की वारदात ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. इस पूरे मामले की जांच के लिए श्वान दस्ता भी लगाया गया है, लेकिन पुलिस को अब तक सुराग नहीं मिले हैं. बैंककर्मियों के अनुसार सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त किया गया है. इधर बैंक अधिकारियों के अनुसार कोई राशि गायब नहीं हुई है.
सीसीटीवी कैमरे किए क्षतिग्रस्त
जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर गोड्डा-भागलपुर मार्ग पर सिकटिया एसबीआई शाखा में चोरों ने ग्रिल काटकर बैंक में प्रवेश किया था. इस दौरान चोरों ने कटर का प्रयोग किया होगा. चोर ने पहले ग्रिल काटा और फिर बाहर से रोशनी नहीं आये इसके लिए चादर का पर्दा डाल दिया. वहीं सबसे पहले जितने भी सिक्योरिटी सामान थे उनको क्षतिग्रस्त कर दिया. बैंककर्मियों के अनुसार सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इधर बैंक अधिकारियों के अनुसार कोई राशि गायब नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें- कोल्हान प्रमंडल के कांग्रेस विधायकों को मिले मंत्रिमंडल में जगह: मधु कोड़ा
जांच में जुटी पुलिस
बैंककर्मियों के अनुसार इस घटना को पूरी तरह से रेकी कर अंजाम दिया गया है. जानकारी के अनुसार ऐसा ही प्रयास छह माह पूर्व भी हो चुका है. मामले की गंभीरता को देखते ही पुलिस सतर्कतापूर्वक जांच में जुट गई है. लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.