गोड्डा: पथरगामा होमियोपैथी कॉलेज के 40 छात्र विषाक्त भोजन करने से बीमार हो गए. छात्रों के मुताबिक बुधवार को खाना खाने के बाद रात में अचानक छात्रों की तबीयत खराब होने लगी. स्थिति की गंभीरता को समझते हुए सभी को एम्बुलेंस से सदर अस्पताल ले जाया गया.
जिले के पथरगामा स्थित राजकीय होमियोपैथी मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में रह रहे छात्रों ने दिन के खाने में चावल पनीर और अंडा खाया था. जिसके बाद देर रात छात्रों को शुरुआत में उल्टी और दस्त की शिकायत हुई. फिर धीरे धीरे कई छात्रों में शिकायत मिलने लगी. बाद में सभी को एम्बुलेंस से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें - पैसों की तरह करनी पड़ेगी पानी की एकाउंटेंसी, दयनीय स्थिति में रांची के डैम
अस्पताल में डॉक्टर ने 2 छात्रों की स्थिति नाजुक बताई है, हालांकि कि उन्होंने आश्वासन दिया है कि उन्हें जल्द रिकवर कर लिया जाएगा. वहीं, बाकी छात्र खतरे से बाहर हैं. उन्हें जल्द अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गाएगा. इधर, कॉलेज परिसर में छात्रों की तबियत खराब होने के बाद से अफरा-तफरी का माहौल है.