गोड्डा: नियोजन नीति 60-40 के विरोध में गोड्डा के छात्र संगठनों के द्वारा बुलाया गया बंद असरदार रहा. इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने सरकार की 60-40 फॉर्मूले पर लायी गई नियोजन नीति का पुरजोर विरोध किया. वहीं बंद के दौरान गोड्डा कारगिल चौक पर छात्र संघ के प्रतिनिधियों ने होर्डिंग लगाए और कारगिल चौक पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया. वहीं प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने हेमंत सोरेन सरकार की नीतियों के विरोध में जमकर नारेबाजी की. वहीं इस दौरान बड़ी संख्या में छात्रों ने गिरफ्तारी भी दी.
ये भी पढे़ं-Sahibganj News: नियोजन नीति 60 40 के खिलाफ आदिवासी छात्र सड़क पर, कराया बाजार बंद
60-40 नियोजन नीति से स्थानीय युवाओं का हक मारा जाएगाः वहीं छात्रों का कहना था कि एक तरफ सरकार झारखंड में 1932 खतियान की नीति लागू कर स्थानीय लोगों को नौकरी देने की बात कह रही थी, वहीं फिर 60-40 की नीति लागू कर रही है. इससे फिर से बाहरी और दूसरे राज्यों के लोग झारखंडियों की नौकरी पर कब्जा जमा लेंगे. इसे झारखंड के युवा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे. इस दौरान नाराज छात्रों ने प्रदर्शन किया. जिसमें एससी छात्र नेता रंजीत रावण के अलावा कई आदिवासी छात्र संघ के प्रतिनिधियों ने सरकार की नीतियों के विरोध में हल्ला बोला.
पुलिस प्रशासन दिखा अलर्टः वहीं छात्र संगठनों के प्रदर्शन को लेकर गोड्डा पुलिस अलर्ट दिखी. कारगिल चौक पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई थी. इस दौरान कई छात्रों को बस पर बैठा कर पुलिस लाइन ले जाया गया. वहीं मौके पर एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह लगातार छात्रों को समझाते दिखे. उन्होंने कहा कि अगर छात्रों ने अपनी हठधर्मिता नहीं छोड़ी तो पुलिस एफआईआर दर्ज करने से नहीं हिचकेगी.