ETV Bharat / state

गोड्डाः छात्रा के साथ छेड़छाड़ मामले ने तूल पकड़ा, सीएम सोरेन ने दिए कार्रवाई के निर्देश - गोड्डा में आठवीं की छात्रा से छेड़छाड़

गोड्डा के ललमटिया में एक निजी विद्यालय के प्राचार्य पर आठवीं कक्षा की छात्रा ने छेड़खानी का आरोप लगाया है. इस मामले में अब सीएम सोरेन ने ट्वीट करते हुए जिला प्रशासन व एसपी को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिये हैं.

विधायक
विधायक
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 5:06 PM IST

गोड्डाः जिले के ललमटिया में शिक्षण संस्थान के प्राचार्य के विरुद्ध छेड़छाड़ का मामला तूल पकड़ने लगा है. जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लेते हुए जांचकर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया है, वहीं विधायक ने छात्रा के साहस की सराहना करते हुए कहा कि गलत लोगों के विरुद्ध आगे आना ही चाहिए.

देखें पूरी खबर.

इस मामले में ललमटिया थाना में मामला दर्ज कराया गया है. लड़की आठवीं कक्षा की छात्रा है और वह कमरा भाड़े पर लेकर पढ़ाई कर रही थी. अब इस मामले पर झारखंड के मुख्यमंत्री सोरेन ने संज्ञान लेते हुए ट्वीट करते हुए गोड्डा जिला प्रशासन व एसपी को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिये हैं.

इधर इस पूरे मसले पर महगामा की विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने घटना की निंदा करते हुए कहा है कि शिक्षण संस्थान में इस तरह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है.

वहीं विद्यालय के प्राचार्य के आचरण पर भी सवाल उठाते हुए कहा है कि पूर्व में भी उन पर इस तरह के गंभीर आरोप लगे हैं. घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए गोड्डा एसपी द्वारा मामले की तफ्तीश वरीय पुलिस पदाधिकारी एसडीपीओ डॉ. वीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः गोड्डाः प्राचार्य पर छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, पुलिसिया जांच शुरू

जानकारी के मुताबिक एक 16 वर्षीय आदिवासी लड़की का कहना है पिछले 12 सितंबर को अपने विद्यालय में फॉर्म भरने गयी थी.दरअसल पिछले साल आठवीं की बोर्ड परीक्षा में छात्रा एक विषय में अनुत्तीर्ण हो गई थी. इसी वजह से फॉर्म भरने विद्यालय आयी थी. इसी दौरान छात्रा के अनुसार विद्यालय के प्राचार्य ने उसे अपने पास बुलाया और फिर क्वार्टर में लेकर गए. इसी क्रम में प्राचार्य ने छेड़छाड़ शुरू कर दी

गोड्डाः जिले के ललमटिया में शिक्षण संस्थान के प्राचार्य के विरुद्ध छेड़छाड़ का मामला तूल पकड़ने लगा है. जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लेते हुए जांचकर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया है, वहीं विधायक ने छात्रा के साहस की सराहना करते हुए कहा कि गलत लोगों के विरुद्ध आगे आना ही चाहिए.

देखें पूरी खबर.

इस मामले में ललमटिया थाना में मामला दर्ज कराया गया है. लड़की आठवीं कक्षा की छात्रा है और वह कमरा भाड़े पर लेकर पढ़ाई कर रही थी. अब इस मामले पर झारखंड के मुख्यमंत्री सोरेन ने संज्ञान लेते हुए ट्वीट करते हुए गोड्डा जिला प्रशासन व एसपी को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिये हैं.

इधर इस पूरे मसले पर महगामा की विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने घटना की निंदा करते हुए कहा है कि शिक्षण संस्थान में इस तरह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है.

वहीं विद्यालय के प्राचार्य के आचरण पर भी सवाल उठाते हुए कहा है कि पूर्व में भी उन पर इस तरह के गंभीर आरोप लगे हैं. घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए गोड्डा एसपी द्वारा मामले की तफ्तीश वरीय पुलिस पदाधिकारी एसडीपीओ डॉ. वीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः गोड्डाः प्राचार्य पर छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, पुलिसिया जांच शुरू

जानकारी के मुताबिक एक 16 वर्षीय आदिवासी लड़की का कहना है पिछले 12 सितंबर को अपने विद्यालय में फॉर्म भरने गयी थी.दरअसल पिछले साल आठवीं की बोर्ड परीक्षा में छात्रा एक विषय में अनुत्तीर्ण हो गई थी. इसी वजह से फॉर्म भरने विद्यालय आयी थी. इसी दौरान छात्रा के अनुसार विद्यालय के प्राचार्य ने उसे अपने पास बुलाया और फिर क्वार्टर में लेकर गए. इसी क्रम में प्राचार्य ने छेड़छाड़ शुरू कर दी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.