गोड्डाः जिले के ललमटिया में शिक्षण संस्थान के प्राचार्य के विरुद्ध छेड़छाड़ का मामला तूल पकड़ने लगा है. जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लेते हुए जांचकर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया है, वहीं विधायक ने छात्रा के साहस की सराहना करते हुए कहा कि गलत लोगों के विरुद्ध आगे आना ही चाहिए.
इस मामले में ललमटिया थाना में मामला दर्ज कराया गया है. लड़की आठवीं कक्षा की छात्रा है और वह कमरा भाड़े पर लेकर पढ़ाई कर रही थी. अब इस मामले पर झारखंड के मुख्यमंत्री सोरेन ने संज्ञान लेते हुए ट्वीट करते हुए गोड्डा जिला प्रशासन व एसपी को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिये हैं.
इधर इस पूरे मसले पर महगामा की विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने घटना की निंदा करते हुए कहा है कि शिक्षण संस्थान में इस तरह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है.
वहीं विद्यालय के प्राचार्य के आचरण पर भी सवाल उठाते हुए कहा है कि पूर्व में भी उन पर इस तरह के गंभीर आरोप लगे हैं. घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए गोड्डा एसपी द्वारा मामले की तफ्तीश वरीय पुलिस पदाधिकारी एसडीपीओ डॉ. वीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः गोड्डाः प्राचार्य पर छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, पुलिसिया जांच शुरू
जानकारी के मुताबिक एक 16 वर्षीय आदिवासी लड़की का कहना है पिछले 12 सितंबर को अपने विद्यालय में फॉर्म भरने गयी थी.दरअसल पिछले साल आठवीं की बोर्ड परीक्षा में छात्रा एक विषय में अनुत्तीर्ण हो गई थी. इसी वजह से फॉर्म भरने विद्यालय आयी थी. इसी दौरान छात्रा के अनुसार विद्यालय के प्राचार्य ने उसे अपने पास बुलाया और फिर क्वार्टर में लेकर गए. इसी क्रम में प्राचार्य ने छेड़छाड़ शुरू कर दी