गोड्डा: जिले में महगामा अनुमंडल कार्यालय में ठाकुरगंगटी प्रखंड अंतर्गत आनेवाले माल तेतरिया पंचायत के कजरैली गांव के प्रधान का चुनाव चल रहा था. इस दौरान अचानक पथराव शुरू हो गया और दो पक्ष एक-दूसरे पथराव करने लगे. इस दौरान कुछ लोगों को चोट भी लगी.
कजरैली गांव के लिए प्रधान का चुनाव हो रहा था, जिसमें दो उम्मीदवार रेणु सरस्वती और राकेश ठाकुर के बीच मुकाबला हो रहा था. इस दौरान दोनों ही पक्ष के लोग मतदान कर रहे थे. इसी दौरान कुछ-कुछ स्थिति साफ होने लगी की जीत किसकी होगी और फिर एक गड़बड़ी की शिकायत करने लगा. अचानक से एसडीओ परिसर रन भूमि में तब्दील हो गया. हालांकि, काफी देर तक वहां कोई पुलिस नहीं दिखाई दी. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच मोर्चा संभाला. इसके बाद एसडीओ जितेंद्र देव ने तत्काल चुनाव स्थगित कर दिया.
ये भी पढ़ें: 26 दिसंबर को होगा वैश्य कार्यकर्ता सम्मेलन, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास होंगे शामिल
वहीं, प्रत्याशी रेणु सरस्वती का कहना है कि उनकी जीत हो चुकी थी, उन्हें 39 और प्रतिद्वंदी राकेश ठाकुर को 31 मत मीले थे. हार से बौखलाकर उनके समर्थकों द्वारा पथराव किया गया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने भी यही बात कही.