ETV Bharat / state

गोड्डा में राज्यस्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता, 13 से 16 अक्टूबर तक कई नामचीन खिलाड़ी दिखाएंगे दम

author img

By

Published : Oct 6, 2022, 2:13 PM IST

गोड्डा में राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता 13 से 16 अक्टूबर तक चलेगा (Wrestling Competition Organized in Godda). प्रतियोगिता में दो तरह के इवेंट होंगे. जिसमें राज्य भर से कई नामचीन पुरुष व महिला खिलाड़ी शिरकत करेंगे.

Wrestling Competition Organized in Godda
Wrestling Competition Organized in Godda

गोड्डा: जिले के गांधी मैदान में राज्यस्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. यह प्रतियोगिता 13 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक होगी (Wrestling Competition Organized in Godda). जिसमें पुरुष व महिला दोनों वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. प्रतियोगिता में दो तरह के इवेंट होंगे. राज्यस्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में फ्री स्टाइल कुश्ती इवेंट और ग्रीको रोमन कुश्ती इवेंट होना है.

यह भी पढ़ें: 36 वें राष्ट्रीय खेल में झारखंड के खिलाड़ी निभाएंगे रेफरी की भूमिका, गुजरात रवाना

पुरुष वर्ग के खिलाड़ी दोनों वर्गों में भाग लेंगे. जबकि महिला वर्ग की खिलाड़ी सिर्फ फ्री स्टाइल इवेंट के हिस्सा लेंगी. गोड्डा जिले में तीसरी बार राज्यस्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. इस बार गोड्डा में बेहतर आयोजन हो सके, इसके लिए जिला कुश्ती संघ कोई कसर नहीं छोड़ रही है. गौरतलब हो कि राज्यस्तरीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष गोड्डा जिले के उपायुक्त जीशान कमर है.

देखें वीडियो

इस बाबत गोड्डा अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज ने कहा कि गोड्डा में राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन भव्य होगा. जिसमें सबके सहयोग की जरूरत है. वहीं जिला कुश्ती संघ के सचिव सुरजीत झा ने कहा कि सफल आयोजन के लिए संघ लगातार प्रयासरत है. कुश्ती की लोकप्रियता इस क्षेत्र में काफी बढ़ी है. ऐसे में उम्मीद की जानी चाहिए कि जिले में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में कई बड़ी कुश्ती की प्रतिभा सामने आएंगी और इससे लोग कुश्ती जैसी पारंपिक खेल से और भी करीब से जुड़ पाएंगे.

गोड्डा: जिले के गांधी मैदान में राज्यस्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. यह प्रतियोगिता 13 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक होगी (Wrestling Competition Organized in Godda). जिसमें पुरुष व महिला दोनों वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. प्रतियोगिता में दो तरह के इवेंट होंगे. राज्यस्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में फ्री स्टाइल कुश्ती इवेंट और ग्रीको रोमन कुश्ती इवेंट होना है.

यह भी पढ़ें: 36 वें राष्ट्रीय खेल में झारखंड के खिलाड़ी निभाएंगे रेफरी की भूमिका, गुजरात रवाना

पुरुष वर्ग के खिलाड़ी दोनों वर्गों में भाग लेंगे. जबकि महिला वर्ग की खिलाड़ी सिर्फ फ्री स्टाइल इवेंट के हिस्सा लेंगी. गोड्डा जिले में तीसरी बार राज्यस्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. इस बार गोड्डा में बेहतर आयोजन हो सके, इसके लिए जिला कुश्ती संघ कोई कसर नहीं छोड़ रही है. गौरतलब हो कि राज्यस्तरीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष गोड्डा जिले के उपायुक्त जीशान कमर है.

देखें वीडियो

इस बाबत गोड्डा अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज ने कहा कि गोड्डा में राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन भव्य होगा. जिसमें सबके सहयोग की जरूरत है. वहीं जिला कुश्ती संघ के सचिव सुरजीत झा ने कहा कि सफल आयोजन के लिए संघ लगातार प्रयासरत है. कुश्ती की लोकप्रियता इस क्षेत्र में काफी बढ़ी है. ऐसे में उम्मीद की जानी चाहिए कि जिले में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में कई बड़ी कुश्ती की प्रतिभा सामने आएंगी और इससे लोग कुश्ती जैसी पारंपिक खेल से और भी करीब से जुड़ पाएंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.