गोड्डाः केंद्रीय कपड़ा मंत्री और स्टार प्रचारक स्मृति ईरानी ने गोड्डा के देवडाड मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने जहां एक ओर बीजेपी की उपलब्धियां गिनाते हुए बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे के लिए वोट की अपील की. वहीं उन्होंने कांग्रेस को कोसते हुए कहा कि जो कांग्रेस 70 सालों में एक शौचालय नहीं बनवा सकी वो देश क्या बनाएगी.
गोड्डा के बांग्लाभाषी बहुल क्षेत्र में स्मृति ईरानी ने भाषण में बंगला में संवाद शुरू किया. उन्होंने ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि बंगला में ममता बनर्जी बोलने नहीं देती. वहीं, बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने शौचालय बनवाए, उज्ज्वला योजना के तहत गैस और आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख तक के इलाज की मुफ्त सुविधा दी है.
ये भी पढ़ें- 'धक धक गर्ल' के जबरा 'फैन' ने की मतदान की अपील, कहा- देश हित के लिए करें वोट
गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बाबा बैद्यनाथ यानि भोलेनाथ से मोदी की तुलना करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि सांसद बाबा की नगरी से हैं. भगवान भोलेनाथ ने जीवन भर अपने कंठ में विष धारण किया और अमृत पूरे ब्रह्मांड को दिया. भारतीय राजनीति में नरेंद्र मोदी ने विपक्ष और महागठबंधन की गालियों का विषपान किया और विकास का अमृत पूरे देश को दिया.
वहीं, महागठबंधन उम्मीदवार प्रदीप यादव पर प्रहार करते हुए कहा की आप महिलाओं की आबरू से खेलने वाले को वोट कभी न दे. जब वे पार्टी के कार्यकर्ता को नहीं छोड़ते तो आम महिलाओं की इज्जत क्या करेंगे.