गोड्डा: जिले में सात थाने ऐसे हैं जिनका अपना भवन ही नहीं है. अगर है भी तो खंडहर में तब्दील हो गया है. इन थानों ने किसी दूसरे सरकारी विभाग की बिल्डिंग को हथिया रखा है.
सात थानों के नहीं है भवन
जिले के कानून व्यवस्था और आम लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी जिसकी है, उसका खुद का हाल बुरा है. जिले के कुल 15 थानों में लगभग आधे यानी की 7 थानों के भवन ही नहीं हैं. ये थाने या तो अन्य विभाग के सरकारी भवन मे चलते हैं या फिर इनके पास जमीन ही नहीं है.
इसे भी पढ़ें-हेमंत सरकार की विफलताओं पर श्वेत पत्र जारी करेगी BJP, विशेष सत्र की कोई विधिवत जानकारी नहीं: नीलकंठ सिंह मुंडा
इन थानों के पास नहीं है जमीन
इन थानों मे बलबड्ड़ा है, जोकि उप स्वास्थ्य केंद्र मे चल रहे हैं, जबकी ये थाना लगभग 35 साल पुराना है. राजा भीटा थाना अंग्रेज के जमाने मे बने डाक बंगला भवन में चलता है. बसंतराय थाना सामुदायिक भवन में चलता है. यही हाल पथरगामा, देवदाड, हनवारा, मेहरमा थाने का भी जिनका भवन जर्जर है. गोड्डा जिले की आबादी लगभग 14 लाख है और जिले के निर्माण के 37 साल हो चुके हैं. बावजूद थानों के भवन की हालत ऐसी है, जहां पुलिस के जवान खुद असुरक्षित है.