गोड्डा: दूसरे फास्ट फाइव नेटबॉल प्रतियोगिता गोड्डा में आयोजित की जा रही है. इस प्रतियोगिता में बालक और बालिका दोनों वर्ग में झारखंड और हरियाणा की टीम ने फाइनल में जगह बनाई है. आज (27 दिसंबर) को होने वाले इस फाइनल मैच के काफी रोमांचक होने की संभावना जताई जा रही है.
इससे पहले सेमीफाइनल मैच में हरियाणा की टीम ने बालक वर्ग में राजस्थान को 35-09 से पराजित किया था. वहीं झारखंड की टीम ने पंजाब को 25-10 से पराजित कर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. अब झारखंड और हरियाणा का मुकाबला फाइनल में होना है. वहीं बालिका वर्ग के सेमीफाइनल मैच में हरियाणा की टीम ने कर्नाटक की टीम को 23-09 से हराया था. वहीं झारखंड ने मणिपुर को 24-12 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. दोनों ही सेमीफाइनल के विजेता टीम फाइनल में भिड़ेंगी. वही सेमी फाइनल में हारने वाली टीम थर्ड प्लेस के लिए फाइट करेगी.
फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि खेल मंत्री हफीजुल अंसारी और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम रहेंगे. इस बात की जानकारी देते हुए आयोजन समिति की सचिव विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि समापन समारोह में खिलाड़ियों को सम्मानित किए जाने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. इसमें कई नामचीन कलाकार अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. वहीं गोड्डा पहुंचे खिलाड़ियों ने यहां की खूब तारीफ की. उनका कहना है कि गोड्डा का सफर काफी यादगार रहा.
ये भी पढ़ें:
गोड्डा में फास्ट फाइव नेटबॉल प्रतियोगिता का रोमांच चरम पर, खिलाड़ी जमकर बहा रहे पसीना