गोड्डा: जिले के बसंतराय प्रखंड के कैथिया गांव में मो सलीम के नाम से एक आवास स्वीकृत हुआ. लेकिन जब आवास देने की बारी आई तो मुखिया ने 10 हजार की मांग कर दी. पैसा नहीं दे पाने पर मो सलीम का बेटा किसी दूसरे राज्य रोजी रोटी की तलाश में चला गया, लेकिन जब वापस लौटा तो उसने तहकीकात की तो मुखिया ने कहा उसका नाम कट गया है.
मुखिया ने दूसरे के नाम से आवास कर दिया आवंटित
वहीं, इसकी जानकारी के लिए सलीम पंचायत समिति सदस्य के पास गया. जहां उसे बताया गया कि उसके नाम से तो प्रधानमंत्री आवास बन गया है. इस बाबत जब जांच की गई तो जो बात सामने आई वो चौंकाने वाली थी.
बीडीओ से शिकायत
सलीम मुखिया को रिश्वत नहीं दे सका तो एक अन्य व्यक्ति को आवास दे दिया गया और आवास बन भी गया. इस गड़बड़झाला की बात जब मुखिया को बताई गयी तो मुखिया को सांप सूंघ गया. पीड़ित ने इसकी शिकायत बीडीओ शेखर कुमार से की है.
ये भी पढ़ें- बस ने दूसरी बस को मारी भीषण टक्कर, 24 से ज्यादा यात्री जख्मी
कार्रवाई की जाएगी
बीडीओ शेखर कुमार ने कहा कि उनके संज्ञान में भी है. जांच के लिए कमेटी गठित कर आदेश दे दिया है. रिपोर्ट आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.