गोड्डा: सरकार द्वारा विकास योजनाओं में अनियमितता नहीं होने के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं लेकिन धरातल की सच्चाई कुछ और ही इशारा करती है. पोड़ैयाहाट के धेनुकट्टा पंचायत से ऐसी ही एक घटना सामने आई है. जिसने सरकार के दावों की पोल खोलकर रख दी है.
दरअसल, धेनुकट्टा पंचायत के कई गांवों में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों से आवास बनने के पहले स्वीकृति के नाम पर दस हजार और बन जाने के बाद दस हजार राशि की मांग किए जाने का मामला संज्ञान में आया है. गांव के कई लोगों द्वारा बिचौलियों के झांसे में आकर उन्हें अग्रिम 10,000 की राशि का भुगतान भी किया जा चुका है.
रिश्वत के इस खेल में स्थानीय मुखिया के अलावा रोजगार सेवक समेत कई बिचौलियों के शामिल होने का दावा ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है. इसकी शिकायत को लेकर ग्रामीण गोड्डा समाहरणालय पहुंचकर डीसी को आवेदन भी सौंप चुके हैं. पूरी घटना पर उप विकास आयुक्त का कहना है कि रिशवत के खेल में जांच द्वारा जितने भी लोग सम्मिलित पाए गए उनपर उचित कार्रवाई की जाएगी.