गोड्डा: बैंककर्मी ने अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करते हुए आगामी 11 मार्च से 13 मार्च तक हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. इस दौरान बैंककर्मियों ने आईबीए पर आरोप लगाया कि उनकी जायज मांगों पर द्विपक्षीय समझौते के बाद भी टोल-मटोल वाला रवैया अपनाया जा रहा है.
और पढ़ें- जमशेदपुर मना रहा 100वां वर्षगांठ, उपराष्ट्रपति ने कहा- उद्योगपतियों को टाटा से सीखने की जरुरत
गोड्डा स्टेट बैंक मुख्य शाखा के समक्ष बैंककर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया. इस दौरान बैंककर्मियों का कहना था कि यूएफबीए और आईबीए के बीच वेतन वृद्धि और अन्य मांगों को लेकर अब तक इक्कीस बैठक हो चुकी है. इस दौरान 1 नवंबर 2017 को द्विपक्षीय समझौता भी हुआ लेकिन आईबीए की ओर से बैंककर्मियों की जायज मांगों की अनदेखी की जा रही है. इस कारण बाध्य होकर बैंककर्मियों को मजबूरन हड़ताल पर जाना पड़ रहा है. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर 12 सूत्री मांगों के समर्थन में हड़ताल पर बैंककर्मी जाएंगे.