गोड्डा: कोविड केयर हॉस्पिटल सिकटिया में कोरोना संक्रमित मरीजों ने पानी की किल्लत और दवा न मिलने से नाराज होकर हंगामा कर दिया. उनका आरोप है कि लोग सुबह से ही परेशान हैं, लेकिन उनको कोई पूछने वाला नहीं है.
इसे भी पढ़ें-गोड्डा में ईटीवी भारत की खबर का असर, पीएम आवास आवंटन में हुई धांधली में 26 पर मामला दर्ज
जिला प्रशासन की तरफ से कोविड केयर हॉस्पिटल में मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसके दावे के साथ गई दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं, लेकिन हॉस्पिटल के अंदर के हालात कुछ और ही हैं. हॉस्पिटल के अंदर मरीज अस्पताल प्रबंधन के लोगों के साथ पानी नहीं मिलने को लेकर हंगामा कर रहे हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों का कहना है कि सुबह से ही पानी की दिक्कत हो रही है. विरोध करने वालों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं. उनका यह भी आरोप है कि सभी मरीजों को दवा भी ठीक से नहीं मिल रही है. इधर कोरोना संक्रमितों के हंगामे के बाद लोगों को पानी उपलब्ध कराने की बात सामने आई है.