गोड्डाः झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार प्रदीप विद्यार्थी गोड्डा से अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इनकी पहचान आरटीआई एक्टिविस्ट के रूप में है. इसके साथ ही परित्राण फाउंडेशन के केंद्रीय संयोजक हैं, जो पुरुषों के अधिकार को लेकर काम करती हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
यह भी पढ़ें- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पहुंचेंगे चतरा, बाबा घाट मैदान में करेंगे चुनावी जनसभा को संबोधित
बेरोजगारी के कारण बढ़ रहा पलायन
प्रदीप विद्यार्थी मायावती की पार्टी बसपा से उम्मीदवार बनाए गए हैं. उनका मानना है की आज जनता अपने अधिकारों से वंचित है. उन्हें नहीं पता कि एक आरटीआई के दस रुपए खर्च कोई भी व्यक्ति किसी भी बड़े बड़े ओहदे पर बैठे व्यक्ति से कोई भी जानकारी मांग सकता है. प्रदीप विद्यार्थी ने कहा कि झारखंड और गोड्डा जिले में युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं, लाखों की संख्या में पलायन हो रहा है. गोड्डा जिले में खनिजों का भंडार है लेकिन स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं है. सरकार गंगा से अडाणी कंपनी को पानी देने की योजना पर काम कर सकती है, लेकिन खेतो को पानी मिले इसकी इसकी कोई व्यवस्था नहीं है.