गोड्डाः महगामा थाना क्षेत्र के मोहनपुर चौक स्थित बंधन बैंक के शाखा में चार हथियार बंद अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है. चारों अपराधी बैंक से 16 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर महगामा थाने की पुलिस पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेंःगोड्डाः लूट की तैयारी कर रहे तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े, हथियार भी बरामद
थाना से पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित बंधन बैंक से अपराधी लूट की घटना को अंजाम देता है और आसानी से फरार हो जाता है. बताया जा रहा है कि अपराधी दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे. एक खाकी रंग का बुलेट और दूसरा आरवन 5 ब्लू रंग का था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों को अलर्ट करते हुए नाकेबंदी शुरू कर दी.
बैंक मैनेजर राजू वत्स ने बताया कि दिन के दो बजे के करीब नकाबपोश चार लोग बैंक के भीतर घुसे और सभी अधिकारियों को बंधक बना लिया. इसके वे बाद बैंक में रखे 16 लाख रुपये लूट कर भाग निकले. इस दौरान एक ग्राहक के भी 70 हजार रुपये लूट लिए गए. बैंक मैनेजर ने बताया कि अपराधियों ने सीसीटीवी कैमरे भी खोल कर अपने साथ ले गये हैं. महगामा एसडीपीओ शिव शंकर तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है और शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी.
बैंक लूट की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी बैंक ग्राहकों से लूट की घटना हो चुकी है. कुछ दिनों पहले एक होटल व्यवसायी से 8 लाख लूट की वारदात हुई थी. हालांकि, पुलिस ने कई लुटेरों को भी गिरफ्तार किए थे, जो बिहार के कटिहार और भागलपुर के थे.