ETV Bharat / state

गोड्डावासियों को प्रचंड गर्मी से मिली राहत, बारिश की बूंदों ने इन इलाकों में लोगों के लिए खड़ी कर दी परेशानी - गोड्डा में बारिश से परेशानी

गोड्डा के लोगों के लिए बारिश राहत और आफत दोनों साथ लेकर आई है. किसान और प्रचंड गर्मी झेलने वालों को तो वर्षा की बूंदों से सुकून मिला. वहीं कुछ लोगों की परेशानी बारिश ने बढ़ा दी है.

Godda Water Logging Problem
गोड्डा में बारिश से उत्पन्न समस्या
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 10:58 AM IST

Updated : Jul 4, 2023, 11:11 AM IST

देखें पूरी खबर

गोड्डा: लगातार बारिश से जिले में नदियां उफान पर हैं तो दूसरी ओर जिला मुख्यालय का संपर्क भागलपुर से पंजवारा डाइवर्सन बह जाने के कारण कट गया है. इसके साथ ही जान माल का भी नुकसान हुआ है. मेहरमा में मिट्टी की दीवार गिरने से एक बच्चे की दब कर मौत हो गई है. पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी लौटीं है.

ये भी पढ़ें: Water Logging Problem in Godda: वार्ड नंबर 10 में जलजमाव, कभी-भी डूब सकता है इलाका!

आफत और राहत साथ-साथ: किसान बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि अगर बारिश हो तो धान का बिचड़ा खेत में डाले और फिर बुआई शुरू की जाएगी. वहीं सूखे पड़े नदी तालाब अब लबा लब भर गए हैं. जिले के प्रमुख नदी गेरुआ, कझिया व ढोलिया सभी नदी उफान पर हैं. कुछ दिनों पहले लोगों को बारिश का इंतजार था. गोड्डा के लोग गर्मी से बेहाल थे. इस बार जिले का पारा अबतक के इतिहास में सबसे चरम पर था. हर तरफ पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ था. अब जब बारिश हुई तो यह लोगों के लिए राहत और आफत दोनों लेकर आई है.

इन जगहों की स्थिति बदतर: तेज़ बहाव में गोड्डा-भागलपुर मार्ग पर पंजवारा में निर्माणाधीन पूल के लिए बना डाइवर्सन पूरी तरह बह गया है. जिससे गोड्डा का बिहार से संपर्क से कट गया है. इससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. वहीं मेहरमा के बाजितपुर गांव में मिट्टी की दीवार गिरने से उसमें दब कर एक 10 वर्षीय आदिवासी लड़के की मौत हो गई है. इसके अलावा कई शहरी व ग्रामीण इलाकों के घरों में पानी घुस गया है. जिससे लोग काफी परेशान हैं. गोड्डा शहर में वार्ड नं एक व वार्ड दस में स्थिति काफी खराब है. वहीं सरकंडा चौक के मुख्य सड़क पर जल जमाव को स्थिति से आवागमन लगातार प्रभावित हो रहा है.

देखें पूरी खबर

गोड्डा: लगातार बारिश से जिले में नदियां उफान पर हैं तो दूसरी ओर जिला मुख्यालय का संपर्क भागलपुर से पंजवारा डाइवर्सन बह जाने के कारण कट गया है. इसके साथ ही जान माल का भी नुकसान हुआ है. मेहरमा में मिट्टी की दीवार गिरने से एक बच्चे की दब कर मौत हो गई है. पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी लौटीं है.

ये भी पढ़ें: Water Logging Problem in Godda: वार्ड नंबर 10 में जलजमाव, कभी-भी डूब सकता है इलाका!

आफत और राहत साथ-साथ: किसान बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि अगर बारिश हो तो धान का बिचड़ा खेत में डाले और फिर बुआई शुरू की जाएगी. वहीं सूखे पड़े नदी तालाब अब लबा लब भर गए हैं. जिले के प्रमुख नदी गेरुआ, कझिया व ढोलिया सभी नदी उफान पर हैं. कुछ दिनों पहले लोगों को बारिश का इंतजार था. गोड्डा के लोग गर्मी से बेहाल थे. इस बार जिले का पारा अबतक के इतिहास में सबसे चरम पर था. हर तरफ पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ था. अब जब बारिश हुई तो यह लोगों के लिए राहत और आफत दोनों लेकर आई है.

इन जगहों की स्थिति बदतर: तेज़ बहाव में गोड्डा-भागलपुर मार्ग पर पंजवारा में निर्माणाधीन पूल के लिए बना डाइवर्सन पूरी तरह बह गया है. जिससे गोड्डा का बिहार से संपर्क से कट गया है. इससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. वहीं मेहरमा के बाजितपुर गांव में मिट्टी की दीवार गिरने से उसमें दब कर एक 10 वर्षीय आदिवासी लड़के की मौत हो गई है. इसके अलावा कई शहरी व ग्रामीण इलाकों के घरों में पानी घुस गया है. जिससे लोग काफी परेशान हैं. गोड्डा शहर में वार्ड नं एक व वार्ड दस में स्थिति काफी खराब है. वहीं सरकंडा चौक के मुख्य सड़क पर जल जमाव को स्थिति से आवागमन लगातार प्रभावित हो रहा है.

Last Updated : Jul 4, 2023, 11:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.