दुमका: जिले के रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र के अमरपुर पंचायत का रेडा गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से दूर है. आजादी के 74 साल बाद भी इस गांव के लोगों को चापाकल तक नसीब नहीं हुआ है. इस ओर आज तक न तो प्रशासन की नजर पड़ी और न ही जनप्रतिनिधियों की.
ये भी पढ़ें-दिल्ली भाजपा अध्यक्ष समेत 18 लोग कोरोना पॉजिटिव, कर्नाटक के गृहमंत्री भी संक्रमित
क्या कहते हैं ग्रामीण
रेडा के ग्रामीणों का कहना है कि वो आज भी खेत के गड्ढों से पानी निकालकर पीते हैं. इतना ही नहीं खेत नदी किनारे रहने के कारण बारिश के दौरान डोभा में मिट्टी के साथ गंदगी भर जाने से पानी की कठिनाई शुरू हो जाती है. मजबूरन गंदगी भरी पानी ही पीना पड़ता है.
गंदा पानी पीने के वजह से अक्सर लोग बीमार पड़ते रहते हैं. लोगों ने बताया कि खेत में जाने के लिए पगडंडी और मेढ़ का सहारा लेना पड़ता है. इस दौरान लोग पानी में भी गिर भी जाते हैं. मुखिया से लेकर आला अधिकारियों तक लोगों ने अपनी पीड़ा रखी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. अब देखने वाली बात होगी कि कब तक जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि इनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करते हैं.