गोड्डा: रक्षाबंधन 2021 रविवार को मनाया जाएगा. 22 अगस्त 2021 को इस साल मनाए जाने वाले भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक राखी के त्योहार को गोड्डा की शिल्पी दीदियों ने इस बार अपने हुनर से खास बना दिया है. इनकी सिल्क की बेकार कतरन से बनाई राखी यानी गोड्डा की सिल्क की राखी भाइयों के लिए बाजारों में पेश की गई है, जिसकी खूब सराहना हो रही है. वैसे बाजार में कई तरह की राखी बेची जा रहीं हैं. लेकिन इस मौके पर गोड्डा की शिल्पी दीदीयों ने जो राखी बनाई है वो काफी खास है. काश्तकारी और शिल्पी दीदियों की ओर से सौ प्रतिशत शुद्ध रेशमी धागों से बनी राखी की जिले में एक अलग ही पहचान बन गई है.
ये भी पढ़ें- सीमा पर तैनात जवानों की कलाई पर बंधेगी जमशेदपुर की राखी, इको फ्रेंडली राखी बनाने में जुटीं महिलाएं
सिल्क की बेकार कतरन से बनाई राखी
दरअसल साल भर सिल्क कपड़े का निर्माण करने वाली शिल्पी दीदियों ने राखी बनाने के लिए एक ऐसे धागे का प्रयोग किया है जो आम लोगों की नजर में बेकार है. महिलाओं के इस समूह ने रेशमी कपड़ा बनाने के दौरान जो कतरन और रेशमी धागा बेकार हो जाता है उसे जमा कर राखी बनाने की पहल की है. सौ प्रतिशत शुद्ध रेशमी धागों से बनी इस राखी की डिमांड इतनी है कि पहली खेप में ही 60 हजार राखी का निर्माण कर बाजारों में पहुंचाया गया. इन राखियों की कीमत 10 रुपये से लेकर 500 रुपये तक है. रेशम के धागे से निर्मित राखी को पवित्र माना जाता है. ऐसे में गोड्डा जिले में रेशम की डोर से बनी ये राखी लोगो के जीवन में खुशियां ला रहीं हैं.
जिला प्रशासन ने किया मदद का वादा
शिल्पी दीदियों की सिल्क की राखी की मांग को देखते हुए जिला प्रशासन भी मदद के लिए सामने आया है. उपायुक्त भोर सिंह यादव ने राखी बांधकर दीदियों के इस पहल की सराहना की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.