गोड्डा: जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर साहिबगंज सीमा पर राजभिटा थाने की हालत कितनी खराब है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसकी अपनी इमारत तक नहीं है. यह थाना अस्थाई रूप से डाकबंगला में चलता है.
इस थाना की शुरुआत वर्ष 2012 में क्षेत्र में बढ़ते अपराध को देखते हुए किया गया था. क्योंकि ये इलाका सीमावर्ती क्षेत्र है. इस कारण ये इलाका पशु तस्करी समेत कई तरह के अपराधों के लिए जाना जाता है.
ब्रिटिश काल में हुआ था भवन का निर्माण
वहीं, तत्कालीन पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना की शुरुआत डाकबंगला भवन में किया गया था. इस भवन का इस्तेमाल पर्यटक और उच्चस्थ पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण के दौरान ठहरते थे. यह भवन काफी पुराना और ब्रिटिश काल का है. जिस भवन में चौकीदार पहरेदारी करते थे, उसे थानेदार ने अपना कार्यालय बना लिया है.