गोड्डा: पथरगामा थाना क्षेत्र के उरकुसिया नदी से हो रहे बड़े पैमाने पर बालू उठाव के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें बालू से लदे सैकड़ों ट्रेक्टर को जब्त किया गया. बिहार-झारखंड की सीमा पर स्थित उरकुसिया नदी से बेतहाशा बालू का उठाव हो रहा है. इस कारन उत्खनन और पुलिस प्रशासन की खूब खिंचाई भी होती रहती है. लोग मानते है कि ये सब कुछ उनकी शह पर ही होता है.
इसी कड़ी में पथरगामा थाना क्षेत्र के अंचलाधिकारी राजकमल के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. हालांकि, इसकी भनक अवैध बालू कारोबारियों को पहले लग गयी. इस कारण दर्जनों ट्रेक्टर सड़क पर ही बालू डंप कर भाग खड़े हुए. वहीं, नदी में काम करने वाले मजदूर निकल लिए. इस दौरान उरकुसिया नदी के पास स्थित बगीचे में सौ से ज्यादा ट्रेक्टर अवैध रूप से डंप किए गए बालू को भी जब्त किया गया. वहीं, बालू से लदे एक हाइवा से भी 5000 रुपया जुर्माना वसूला गया.