गोड्डा: जिले के महगामा विधानसभा के बलबड्डा उच्च विद्यालय के मैदान में कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने टीम के सदस्य सभास्थल पहुंचे.
पहली बार राहुल गांधी पहुंच रहे महगामा
गोड्डा के महगामा विधानसभा में पहली बार राहुल गांधी पहुंच रहे हैं. बता दें कि गोड्डा जिले की तीन विधानसभा सीट में महगामा कांग्रेस के हिस्से है. महागठबंधन के तहत आई शेष गोड्डा विधानसभा से राजद के संजय यादव और पोड़ैयाहाट से झामुमो से अशोक कुमार चुनावी मैदान में हैं.
ये भी पढ़ें- BSP प्रत्याशी संजयानंद झा ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत, गिनाई अपनी प्राथमिकता
प्रतिष्ठा की सीट
महगामा की सीट कांग्रेस के लिए खास तौर पर प्रतिष्ठा की सीट है. जहां से कांग्रेस के महिला मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव और राहुल गांधी के यूथ ब्रिगेड के सदस्य दीपिका पांडेय सिंह को पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है. ऐसे पार्टी हर हाल में ये सीट जीतना चाहेगी. उम्मीदवार दीपिका पांडेय सिंह ने बताया कि राहुल गांधी के साथ इस मौके पर प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के अलावा महागठबंधन के घटक दल झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के रहने की संभावना है.