गोड्डा: विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और स्टार प्रचारक राहुल गांधी गुरुवार को झारखंड के महगामा पहुंचे. इस दौरान महगामा विधानसभा क्षेत्र के बलबड्डा स्कूल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 12 दिसंबर को 17 सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. चौथे और पांचवे चरण के चुनाव प्रचार के लिए राहुल गांधी ने राजमहल के बाद महगामा में चुनावी सभा को संबोधित किया. इससे पहले राहुल ने 2 दिसंबर को सिमडेगा में और 9 दिसंबर को हजारीबाग के बड़कागांव और रांची के बीआईटी मेसरा ग्राउंड में चुनावी सभा को संबोधित किया था. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को राहुल गांधी का यह तीसरा झारखंड दौरा था. महगामा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने मोदी और रघुवर सरकार पर जमकर निशाना साधा.
'आप पानी मांगेंगे तो मोदी चांद पर भेजने की बात करेंगे'
गोड्डा के महगामा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बलबड्डा स्कूल मैदान में राहुल गांधी का भाषण सुनने लोगों का हुजूम उमड़ा. इस दौरान राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान बीजेपी सरकार और नरेंद्र मोदी को निशाने पर रखा. उन्होंने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और नरेंद्र मोदी उनके साथ तस्वीर खिंचवा रहे हैं, दोबारा सीएम प्रोजेक्ट कर रहे हैं. बीजेपी सरकार में देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई. उन्होंने कहा कि जनता पानी मांग रही है और मोदी चांद पर जाने की बात कर रहे हैं. देश के किसान तबाह हैं, यह सरकार आम लोगों के लिए नहीं, बल्कि अडाणी और अंबानी के लिए काम कर रही है. राहुल गांधी ने भाषण के दौरान बार-बार छत्तीसगढ़ का उदाहरण देते हुए रघुवर सरकार और मोदी को निशाना बनाते रहे.
इसे भी पढ़ें- सिंगल यूज प्लास्टिक : उपयोग बंद करने की मिसाल है राजस्थान का यह गांव, देखें वीडियो
'मैं झूठे वादे करने नहीं आया और न ही मेरा नाम मोदी है'
राहुल ने महगामा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह को जीताने के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि जैसे ही राज्य में कांग्रेस-झामुमो गठबंधन की सरकार बनेगी, यहां के किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं झूठे वादे करने नहीं आया और मेरा नाम मोदी नहीं है. मैं 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात नहीं करूंगा, लेकिन झारखंड के किसानों का कर्ज माफ करने का वादा जरुर कर रहा हूं.