गोड्डा: जिले के महगामा में गोड्डा-पीरपैंती रेल लाइन के स्थगन के बाद लोगों ने सड़क पर उतरकर विरोध करना शुरु कर दिया है. हजारों की संख्या में लोगों ने सड़क पर उतर कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आंदोलनकारियों ने कोयला उत्पादन ठप करने की भी चेतावनी दी.
दरअसल, हसडीहा से गोड्डा होते हुए पीरपैंती रेल लाइन का निर्माण होना है, जिसमें हंसडीहा से पोड़ैयाहाट तक रेल लाइन बन चुकी है. वहीं, साल 2020 के मार्च तक गोड्डा तक रेल लाइन बन जाने की बात कही जा रही है.
इसे भी पढ़ें:- नक्सलियों ने गीतांजलि एक्सप्रेस को उड़ाने की दी धमकी, रेलवे और जिला पुलिस हाई अलर्ट पर
गोड्डा से पीरपैंती के बीच बनने वाली लगभग 60 किमी लंबी रेल लाइन का निर्माण कोयला मंत्रालय के ऑब्जेक्शन के बाद तत्काल स्थगित कर दिया गया है, जिससे लोग आक्रोशित हैं. इसे लेकर झमुमो नेता और जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र केशरी के नेतृत्व में विरोध रैली निकाली गई. जिसमें लोगों ने रेल नहीं तो कोयला नहीं के नारे लगाए.
सुरेंद्र केशरी ने कहा कि ये सांकेतिक प्रदर्शन था, अगर सरकार इस मामले को लेकर कोई गंभीर कदम नहीं उठाती है तो 1 नवंबर से अन्न, जल का त्याग करेंगे. वहीं, स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि वे कोल बोर्ड के सदस्य भी हैं, ऐसे में उन्हें जनता के हित में सोचना चाहिए.