गोड्डा: 14 मई से झारखंड में 18 प्लस के लोगों के लिए वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की गई है. इस लेकर विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि कोरोना से बचाव का एक मात्र रामबाण टीकाकरण है. लेकिन 18 से 44 वर्ष के लोगों के टीकाकरण में गांव में कम लोग केंद्र पर पहुंच रहे हैं. जिसका कारण पंजीकरण की जटिल प्रक्रिया है. उन्होंने इसे सरल करने और पहले की तरह केंद्र पर आधार कार्ड दिख कर पंजीकरण कर टीका दिया गया.
ये भी पढ़ें- झारखंड में 18 प्लस के लिए वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत, कई जिलों में लगाई गई वैक्सीन
विधायक प्रदीप यादव ने 18 से 44 साल के लोगों के वैक्सीनेशन प्रक्रिया को सरल बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि आज भी महज 10 प्रतिशत लोगों के पास एंड्राइड फोन है. ऐसे में लोगों को रजिस्ट्रेशन कराने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इसके लिए राज्य में मुख्य सचिव समेत आला अधिकारी से उन्होंने बात भी की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हालांकि नियम ये केंद्र सरकार की ओर से बनी हैं फिर भी उम्मीद की जानी चाहिए जल्द इसमें बदलाव होगा. इसके बावजूद इस बात के लिए कृत संकल्पित हो कि उन्हें बिना किसी संकोच के टीकाकरण करवाना है.