गोड्डा: लोकसभा में महागठबंधन के घटक दल को एक-एक कर साथ लाने में जेवीएम उम्मीदवार प्रदीप यादव जुट गए. इस दौरान शुरुआत में कुछ नाराजगी कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा दिखाई गई थी. लेकिन अब विरोध के स्वर ठंडे पड़ते दिख रहे है.
ये भी पढ़ें-फिरौती के लिए अपराधियों ने किया था इंजीनियर का अपहरण, पुलिस ने सकुशल किया बरामद
इस दौरान शुरुआत में कुछ नाराजगी कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा दिखाई गई थी. ये कांग्रेस की परंपरागत सीट थी, लेकिन गठबंधन में ये जेवीएम के हिस्से चली गई. इसे लेकर पूर्व सांसद फुरकान अंसारी और बेटे विधायक इरफान अंसारी ने भी असहमती जताई थी. लेकिन अब मामला शांत हो चुका है.
गोड्डा जिला कांग्रेस जिला इकाई ने प्रदीप यादव का समर्थन करते हुए कहा कि आलाकमान का आदेश सर्वमान्य है. साथ ही ये भी कहा कि वे एकजुटता के साथ प्रदीप के साथ है. वहीं, प्रदीप के कभी विरोधी रहे राजद के पूर्व विधायक संजय यादव ने भी जिला इकाई के साथ महागठबंधन उम्मीदवार को जिताने का आह्वान किया.