ETV Bharat / state

JVM नेता प्रदीप यादव ने कहा- बाबूलाल आप जाए BJP में हम जाएंगे कांग्रेस - झाविमो सुप्रीमो बीजेपी में जाएंगे

बाबूलाल के बीजेपी में जाने की अटकलें तेज हो गई है. जिसके बाद से ही कयास तेज हो गई थी कि प्रदीप यादव और बाबूलाल मरांडी का बीस साल पुरानी दोस्ती खत्म हो सकती है. अब इस पर प्रदीप यादव ने साफ कर दिया है कि बाबूलाल जी आपको बीजेपी मुबारक मुझे कांग्रेस पसंद है.

प्रदीप और बाबूलाल के रास्ते हुए जुदा
फाइल फोटो
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 9:31 AM IST

गोड्डा: झारखंड की राजनीतिक हलकों में जिस बात की चर्चा सबसे अधिक चल रहीं है कि बाबूलाल मरांडी और प्रदीप यादव का अगला कदम क्या होगा, अब ये साफ हो गया है कि बाबूलाल बीजेपी में तो प्रदीप यादव कांग्रेस में जाएंगे.

देखें पूरी खबर

आखिरकार अगर मगर के साथ दोनों ही नेताओं ने अपने इरादे साफ कर दिए है, जहां झाविमो सुप्रीमो ने साफ कर दिया है कि मेरी पहली पसंद बीजेपी है तो वहीं प्रदीप यादव ने कह दिया है कि उनकी अगली पसंद कांग्रेस है. दोनों जब इस कदर अपनी बात कह रहें है तो ये साफ है कि अंदरखाने बात तो हुई ही होगी, हलांकि इतना कुछ कहने के साथ ही उन्होंने कहा अभी कुछ बात नहीं हुई है.

Pradeep Yadav statement Babulal you go to BJP, we will go to Congress
प्रदीप और बाबूलाल के रास्ते हुए जुदा

ये भी देखें- जल्द हो जाएगा मंत्रिमंडल का विस्तार, जनता के हर सपने को हमारी सरकार करेगी साकार: आरपीएन सिंह

प्रदीप यादव ने कहा कि राजनीति में पिता-पुत्र जब अलग हो जाते है तो यहां दो व्यक्ति के अलग होने की बात है. उन्होंने साथ ही कहा बाबूलाल मरांडी उनके आदरणीय बने रहेंगे. प्रदीप यादव ने संगठन के मसले पर कहा कि वे पार्टी प्रधान महासचिव फिलहाल नहीं है. अगर होते तो इस मुद्दों पर कुछ कह पाते. उन्होंने बाबूलाल मरांडी को एक दम साफ संदेश देते हुए कहा कि मैं अब उनके साथ नहीं जा सकता. अगर बाबूलाल सोचते है कि प्रदीप यादव बीजेपी में जाएंगे तो ये उनकी गलतफहमी है.

गोड्डा: झारखंड की राजनीतिक हलकों में जिस बात की चर्चा सबसे अधिक चल रहीं है कि बाबूलाल मरांडी और प्रदीप यादव का अगला कदम क्या होगा, अब ये साफ हो गया है कि बाबूलाल बीजेपी में तो प्रदीप यादव कांग्रेस में जाएंगे.

देखें पूरी खबर

आखिरकार अगर मगर के साथ दोनों ही नेताओं ने अपने इरादे साफ कर दिए है, जहां झाविमो सुप्रीमो ने साफ कर दिया है कि मेरी पहली पसंद बीजेपी है तो वहीं प्रदीप यादव ने कह दिया है कि उनकी अगली पसंद कांग्रेस है. दोनों जब इस कदर अपनी बात कह रहें है तो ये साफ है कि अंदरखाने बात तो हुई ही होगी, हलांकि इतना कुछ कहने के साथ ही उन्होंने कहा अभी कुछ बात नहीं हुई है.

Pradeep Yadav statement Babulal you go to BJP, we will go to Congress
प्रदीप और बाबूलाल के रास्ते हुए जुदा

ये भी देखें- जल्द हो जाएगा मंत्रिमंडल का विस्तार, जनता के हर सपने को हमारी सरकार करेगी साकार: आरपीएन सिंह

प्रदीप यादव ने कहा कि राजनीति में पिता-पुत्र जब अलग हो जाते है तो यहां दो व्यक्ति के अलग होने की बात है. उन्होंने साथ ही कहा बाबूलाल मरांडी उनके आदरणीय बने रहेंगे. प्रदीप यादव ने संगठन के मसले पर कहा कि वे पार्टी प्रधान महासचिव फिलहाल नहीं है. अगर होते तो इस मुद्दों पर कुछ कह पाते. उन्होंने बाबूलाल मरांडी को एक दम साफ संदेश देते हुए कहा कि मैं अब उनके साथ नहीं जा सकता. अगर बाबूलाल सोचते है कि प्रदीप यादव बीजेपी में जाएंगे तो ये उनकी गलतफहमी है.

Intro:बीस साल की दोस्ती खत्म प्रदीप यादव ने कहा कि बाबूलाल जी आपको भाजपा मुबारक मुझे पंजा पसंद है।आप किसी गलतफहमी में न रहे हम आपके साथ आएंगे।दस साल पुरानी वाली बात नही रही ।Body:झारखंड की राजनीतिक हलकों में जिस बात की चर्चा सबसे अधिक की बाबूबलाल मराण्डी और प्रदीप यादव का अगला कदम क्या होगा।अब ये साफ हो गयी है कि बाबूलाल भाजपा में तो प्रदीप कांग्रेस में जाएंगे।
आखिर कर अगर मगर के साथ दोनो ही नेताओ ने अपने इरादे साफ कर दिए है।जहाँ झाविमो सुप्रीमो ने साफ कर दिया है कि मेरी पहली पसंद भाजपा है प्रदीप यादव ने कह दिया है कि उनकी अगली पसंद कांग्रेस है।दोनो जब इस कदर अपनी बात कह रहे है तो ये साफ है कि अंदरखाने बात तो हुई ही होगी।हलाकि इतना कुछ कहने के साथ ही वे कहते अभी कुछ बात नही हुई है।उन्होंने अपना इरादा जाहिर किया है।पब्लिक इतनी बेवकूफ थोड़े ही न है आम जनता को इतनी राजनीति की समझ तो है कि आगे कौन कहा जाने वाले है।
प्रदीप यादव ने कहा कि राजनीति पिता पुत्र जब अलग हो जाते है तो यहां दो व्यक्ति के अलग होने की बात है।उन्हीने साथ ही कहा बाबूलाल मरांडी उनके आदरणीय बने रहेंगे।प्रदीप यादव ने संगठन के मसले पर कहा कि वे पार्टी प्रधान महासचिव फिलहाल नही है।अगर होते तो इस मुद्दों पर कुछ कह पाते।उन्होंने बाबूलाल मरांडी एक दम साफ संदेश देते हुए कहा कि मैं अब उनके साथ नही जा सकता अगर बाबूलाल सोचते है कि प्रदीप यादव भाजपा में जाएंगे तो ये उनकी गलतफहमी है।
ऐसे में अब साफ हो गई है कि दोनों के रास्ते साफ अलग हो गए है।इसके पीछे बिचारो के बिलगाव से अलग क्षेत्रीय स्तर पर जातिगत व स्थानीय आवादी का समीकरण भी है।क्योंकि उन्हें अपनी जमीन भी बचानी है।कमोबेश बंधु तिर्की के साथ भी यही गणित है।
Bt-प्रदीप यादव-नेता विधायक दल,झाविमोConclusion:राजनीति में कब कौन किसका हो जाये ये कहना बड़ा मुश्किल है।प्रदीप-बाबूलाल के दोस्ती चर्चे होते थे अब इनकी जुदाई के किस्से आम है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.