गोड्डा: जिले में एक दिन में दो हत्या की वजह से राजनीति गरमा गई है. घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए जेवीएम विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है, ये घटनाएं केवल उसकी बानगी भर हैं. वहीं आरजेडी के पूर्व विधायक संजय यादव ने कहा कि जब अपराधी को सरकार का संरक्षण प्राप्त है तो उनका मनोबल बढ़ेगा ही.
ये भी पढ़ें: मुखियापति की निर्मम हत्या, बम मारकर हत्या किए जाने की आशंका
क्या है घटना
पहली घटना नगर थाना क्षेत्र के पनदाहा पंचायत के मुखिया सुशीला देवी के पति धर्मेंद्र महतो के साथ घटी. इस हत्या के बारे में कहा जा रहा है कि मुखियापति की हत्या बम से हमला कर हुई है. बता दें कि धर्मेंद्र महतो की पत्नी सुशीला देवी जेएमएम की जिला उपाध्यक्ष भी है. वहीं दूसरी घटना पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र की है. पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के हरियारी जंगल मे एक महिला का शव मिला, जिसकी गला दबा कर हत्या कर दी गई है.