गोड्डाः लगातार प्रताड़ना, गलत काम करवाना, जबरन गलत फाइल में साइन करवाना, आखिर कोई कितना सहता. कुछ ऐसा ही हुआ डाककर्मी सुपरवाइजर दिनेश राय के साथ. जिन्होंने पोस्टल इंस्पेक्टर की प्रताड़ना से तंग आकर अपनी जान दे दी और सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए सीधे तौर पर पोस्टल इंस्पेक्टर पंकज कुमार को जिम्मेदार ठहराया.
इसे भी पढ़ें- गोड्डा कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर की बेटी ने किया सुसाइड, पति पर प्रताड़ना का केस
गोड्डा जिला के गंगटा में डाक सुपरवाइजर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि 'मौत के लिए जिम्मेदार डाक निरीक्षक पंकज कुमार', खत के नीचे दिनेश ने अपने साइन किए और तिथि भी अंकित कर दी. इस नोट के जरिए दिनेश ने पोस्टल इंपेक्टर पंकज कुमार पर आरोप लगाया है कि उनकी मौत के लिए वो ही जिम्मेदार है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. मामले को लेकर नगर थाना एएसआई ने बताया कि आत्महत्या को लेकर मौके ने उन्हें सुसाइड नोट मिला है, जिसकी जांच शुरू कर दी गयी है.
इसको लेकर परिजनों ने कहा कि एक महीने से पंकज कुमार गोड्डा के गंगटा पोस्ट ऑफिस में बतौर पोस्टल इंस्पेक्टर पदास्थापित हुए हैं. उनके आते ही तब से लेकर दिनेश राय को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. कभी काम के नाम पर तो कभी अन्य तरीके से उन्हें लगातार प्रताड़ित करते रहे. घरवालों का मानना है कि पिछले कुछ दिनों से दिनेश काफी तनाव में रह रहे थे. लेकिन परिजनों को इस बात की उम्मीद नहीं थी कि दिनेश इतना बड़ा निर्णय ले लेंगे. परिजनों ने आरोप लगाया कि डाक निरीक्षक कई तरह गलत फाइल पर जबरन हस्ताक्षर करवाता था. जिससे कुछ गड़बड़ी वाली बात हो तो दिनेश राय ही फंसे. इसके साथ ही परिजनों ने और कई गंभीर आरोप डाक इंस्पेक्टर पंकज कुमार पर लगाए हैं.