ETV Bharat / state

भाजपा ने मंहगाई को तिरंगे से भी ऊपर पहुंचा दिया है: प्रदीप यादव - etv news

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे जहां केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर उपलब्धियां गिना रहे हैं, वहीं उनके कट्टर विरोधी माने जानेवाले विधायक प्रदीप यादव केंद्र सरकार पर पलटवार कर रहे हैं. प्रदीप यादव ने मंहगाई के मुद्दे पर केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने तिरंगे से भी ऊपर मंहगाई को पहुंचा दिया है.

MLA Pradeep Yadav
MLA Pradeep Yadav
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 1:58 PM IST

प्रदीप यादव, विधायक, कांग्रेस

गोड्डा: एक ओर जहां भाजपा केंद्र में 9 साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धि गिना रही है, वहीं कांग्रेस भाजपा पर पलटवार कर रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस के पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने बड़ा बयान दिया है. प्रदीप यादव ने कहा कि भाजपा ने महंगाई को तिरंगे से भी ऊपर पहुंचा दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा वाले इसकी बात नहीं करेंगे.

यह भी पढ़ें: देवघर में वसुंधरा राजे: राजस्थान की पूर्व सीएम ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहा- भ्रष्टाचार के लिए पूरे देश में बदनाम हो रहा झारखंड

विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि भाजपा के लोग झूठ की बातों को इस तरह प्रचारित करते हैं कि सच लगने लगता है. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे आज भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने पर उपलब्धि गिना रहे हैं, जिसमें वो रेल की बात करते हैं, लेकिन ये कोई भी बता सकता है कि ये किस सरकार की योजना है. सबको पता है ये मनमोहन सरकार की देन है. हां अडानी के कारण ये जल्दी बनी, क्योंकि उसे कोयला लाना था.

'भाजपा की उल्टी गिनती शुरू': उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार गरीबों को अनाज देने की बात करती है, जरा कार्ड उल्टा कर देखें उसमें खाद्य सुरक्षा एक्ट 2013 के तहत अंकित है. कोई बताएगा 2013 में किसकी सरकार थी? आज भाजपा सरकार कानून से बंधी हुई है, अगर वो उसे बंद करेगी तो उसकी जग हंसाई होगी. केंद्र ने तीन काले कृषि कानून के माध्यम से ये कोशिश भी की थी. पूरे पीडीएस को बंद करने की उनकी मंशा थी, पर वे सफल नहीं हुए. आज गोड्डा में पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे कई संस्थान बन कर तैयार हैं. जरूरत है हम अपने काम को जाकर बताएं, क्योंकि कर्नाटक चुनाव के बाद भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. हम इसके बाद मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी सरकार बना रहे हैं.

प्रदीप यादव, विधायक, कांग्रेस

गोड्डा: एक ओर जहां भाजपा केंद्र में 9 साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धि गिना रही है, वहीं कांग्रेस भाजपा पर पलटवार कर रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस के पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने बड़ा बयान दिया है. प्रदीप यादव ने कहा कि भाजपा ने महंगाई को तिरंगे से भी ऊपर पहुंचा दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा वाले इसकी बात नहीं करेंगे.

यह भी पढ़ें: देवघर में वसुंधरा राजे: राजस्थान की पूर्व सीएम ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहा- भ्रष्टाचार के लिए पूरे देश में बदनाम हो रहा झारखंड

विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि भाजपा के लोग झूठ की बातों को इस तरह प्रचारित करते हैं कि सच लगने लगता है. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे आज भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने पर उपलब्धि गिना रहे हैं, जिसमें वो रेल की बात करते हैं, लेकिन ये कोई भी बता सकता है कि ये किस सरकार की योजना है. सबको पता है ये मनमोहन सरकार की देन है. हां अडानी के कारण ये जल्दी बनी, क्योंकि उसे कोयला लाना था.

'भाजपा की उल्टी गिनती शुरू': उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार गरीबों को अनाज देने की बात करती है, जरा कार्ड उल्टा कर देखें उसमें खाद्य सुरक्षा एक्ट 2013 के तहत अंकित है. कोई बताएगा 2013 में किसकी सरकार थी? आज भाजपा सरकार कानून से बंधी हुई है, अगर वो उसे बंद करेगी तो उसकी जग हंसाई होगी. केंद्र ने तीन काले कृषि कानून के माध्यम से ये कोशिश भी की थी. पूरे पीडीएस को बंद करने की उनकी मंशा थी, पर वे सफल नहीं हुए. आज गोड्डा में पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे कई संस्थान बन कर तैयार हैं. जरूरत है हम अपने काम को जाकर बताएं, क्योंकि कर्नाटक चुनाव के बाद भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. हम इसके बाद मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी सरकार बना रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.