गोड्डा: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण का मतदान जारी है. लोग बढ़-चढ़कर मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं. गोड्डा के पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण जारी है. महिला मतदाताओं की अच्छी भागीदारी देखी जा रही है.
ये भी देखें- साहिबगंजः जिला प्रशासन का दावा फेल, EVM की खराबी की वजह से बैरंग लौटे मतदाता
संथाल परगना की सबसे बड़ी आबादी वाला गांव जहां लगभग 5000 वोटर हैं. यहां ग्रामीण स्तर पर आर्थिक स्थिति अच्छी होने के साथ-साथ शिक्षा के मामले में भी यह गांव जिले में एक अच्छा स्थान रखता है. पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवारों की जीत, हार के लिए काफी मायने रखती है. वहीं, मतदाताओं का कहना है कि वोट तो विकास को लेकर ही देते हैं और हर पार्टी और हर नेता से अपेक्षा रखते हैं कि क्षेत्र में विकास करे, लेकिन हमेशा ठगा सा महसूस करते हैं.