गोड्डाः कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे दोनों एक दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. बिहार के भागलपुर में हुए गोड्डा के बेटे आशुतोष पाठक की पिटाई के बाद मौत मामले में विधायक ने नीतीश सरकार को घेरा तो सांसद ने कहा कि राजनीति न करें. झारखंड में कानून व्यवस्था देखें. इस मामले को लेकर एक बार फिर से कांग्रेस विधायक और भाजपा सांसद आमने-सामने आ गए हैं.
विधायक ने सांसद पर कसा तंज
एक तरफ विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि बिहार के सुशासन बाबू नीतीश कुमार की पुलिस, बर्बरता के मायने में उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ की पुलिस को भी पीछे छोड़ रही है. जिसने पूजा करने गए गोड्डा के होनहार इंजीनियर को पीट कर मौत के घाट उतार दिया. दूसरी ओर मुंगेर में श्रद्धालुओं की पिटाई कर गोलियों सें भून दिया जाता है.
इसे भी पढ़ें- दुमका उपचुनावः सांसद निशिकांत दुबे ने की चुनावी सभा, कहा- सोरेन परिवार के 80 संपत्तियों की जांच CBI के पास
सांसद ने विधायक पर साधा निशाना
वहीं, दूसरी ओर गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि आशुतोष पाठक के साथ जो हुआ वह पुलिस की बर्बरता है, लेकिन इसे लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए. कुछ लोग सोशल मीडिया पर राजनीति कर रहे हैं. जाहिर है उनका इशारा विधायक की ओर था. इसके साथ ही सांसद ने कहा कि वे राजनीति नहीं करने की विपक्ष को नसीहत तो देते हैं, लेकिन खुद ही कहते हैं झारखंड तो उनसे संभल नहीं रहा. प्रतिदिन चोरी और दुष्कर्म की वारदात हो रही है. ऐसे में उन्हें इस मसले पर कुछ भी बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है.