गोड्डाः जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म और वारदात का वीडियो बनाए जाने का मामला सामने आया है. आरोप यह भी है कि इस मामले में थानेदार की ओर से समझौता करने की सलाह दी जा रही है. पीड़ित का कहना है कि थानेदार ने उन्हें लौटा भी दिया और पीड़िता न्याय के लिए भटक रही है. इधर मामला एसपी के संज्ञान में आने पर तीन में से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें-कबाड़ से डोगरा कला को मिल रही पहचान, कलाकारों के बनाए सामानों की है भारी मांग
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक लड़की एक जलसे में गई थी. यहां से तीन युवक लड़की को पास के जंगल में ले गए. यहां दुष्कर्म किया, आरोप है कि युवकों ने वारदात का वीडियो भी बना लिया. जब घर वालों को इसका पता चला तो मामला थाने पहुंचा. पीड़िता के परिजनों का कहना है कि थाना प्रभारी आपस में समझौता कर मामले को रफा-दफा करने की सलाह दे रहे हैं. इस मामले में पंचायत भी हुई, लेकिन कोई हल नहीं निकला. पीड़ित पक्ष ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. इसके बाद एसपी वाई यस रमेश के आदेश पर एसडीपीओ एके सिंह ने जांच शुरू की. इसके बाद पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई.