गोड्डा: जिले में अपराध के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में कुख्यात अपराधी अमित तिवारी उर्फ बबलू तिवारी के ठिकाने पर पुलिस ने छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान हथियारों से भरा एक थैला पुलिस के सामने फेंककर एक अपराधी फरार हो गया है.
ये भी पढ़ें- 34 साल की प्रेमिका 18 साल के प्रेमी को ढूंढती पटना से गोड्डा पहुंची, भनक लगने पर आशिक हुआ फरार
घर पर अमित तिवारी के मौजूद होने की सूचना
दरअसल गोड्डा पुलिस को ये सूचना मिली थी कि सालों से फरार अपराधी अमित तिवारी उर्फ बबलू तिवारी अपने घर पहुंचा हुआ है. इसके बाद पुलिस की टीम ने जब दबिश दी तो अपराधी का घर अंदर से बंद था. लगातार चेतावनी के बाद एक अपराधी पुलिस के सामने ही थैला फेंककर फरार हो गया. जब थैले की तलाशी ली गई तो उसमें 2 नाइन एमएम पिस्टल, 124 कारतूस और एक देसी पिस्टल बरामद हुआ. एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह ने बताया है कि फरार अपराधी बबलू तिवारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.