गोड्डा: जिले के बसंतराय मैदान में हजारों की संख्या में लोगों ने सड़क पर उत्तर कर सीएए का विरोध किया और फिर विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान झारखंड के विपक्षी दलों का भी विरोध को भरपूर समर्थन मिला. रैली में लोग ये कहते देखे गए कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी देश में धर्म के आधार पर लोगों को बांटना चाहती है.
जनसभा को राजद के कौरव विधायक संजय यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि वे किसी कीमत पर इसे झारखंड में लागू नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड में गठबंधन की सरकार है और भेद भाव वाली नीति उन्हें कभी स्वाकार नहीं होगा.
जेएमएम के प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेश मंडल ने कहा कि राज्य में वीर शिबू और युवा नेतृत्व हेमंत सोरेन की सरकार है. उन्होंने ये संकल्प दुहराया है कि किसी कीमत पर ये काल कानून सीएए को राज्य में लागू होने नहीं दिया जाएगा.
ये भी देखें- स्थानीय नीति को लेकर आदिवासी मूलवासी बुद्धिजीवियों ने की बैठक, बनाई रणनीति
वहीं, वामपंथी नेता भाकपा माले के अरुण सहाय ने कहा कि भाजपा इस कानून के सहारे धर्म विशेष के लोगों को निशाना बनाना चाहती है. उसकी मनसा साफ नहीं है. मोदी और अमित शाह समाज को तोड़ना चाहती है जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.