ETV Bharat / state

गोड्डा: CAA के विरोध में रैली के बाद जनसभा का आयोजन, कहा- नहीं होने देंगे कानून लागू - गोड्डा के बसंतराय मैदान

गोड्डा के सुदूरवर्ती प्रखंड बसंतराय में हजारों की संख्या में लोग सीएए के विरोध में रैली निकाली. इस दौरान झारखंड के विपक्षी दलों का भी विरोध को भरपूर समर्थन मिला.

people took out rally in protest against CAA in godda
CAA के विरोध में रैली
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 11:40 PM IST

गोड्डा: जिले के बसंतराय मैदान में हजारों की संख्या में लोगों ने सड़क पर उत्तर कर सीएए का विरोध किया और फिर विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान झारखंड के विपक्षी दलों का भी विरोध को भरपूर समर्थन मिला. रैली में लोग ये कहते देखे गए कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी देश में धर्म के आधार पर लोगों को बांटना चाहती है.

देखें पूरी खबर

जनसभा को राजद के कौरव विधायक संजय यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि वे किसी कीमत पर इसे झारखंड में लागू नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड में गठबंधन की सरकार है और भेद भाव वाली नीति उन्हें कभी स्वाकार नहीं होगा.

जेएमएम के प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेश मंडल ने कहा कि राज्य में वीर शिबू और युवा नेतृत्व हेमंत सोरेन की सरकार है. उन्होंने ये संकल्प दुहराया है कि किसी कीमत पर ये काल कानून सीएए को राज्य में लागू होने नहीं दिया जाएगा.

ये भी देखें- स्थानीय नीति को लेकर आदिवासी मूलवासी बुद्धिजीवियों ने की बैठक, बनाई रणनीति

वहीं, वामपंथी नेता भाकपा माले के अरुण सहाय ने कहा कि भाजपा इस कानून के सहारे धर्म विशेष के लोगों को निशाना बनाना चाहती है. उसकी मनसा साफ नहीं है. मोदी और अमित शाह समाज को तोड़ना चाहती है जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

गोड्डा: जिले के बसंतराय मैदान में हजारों की संख्या में लोगों ने सड़क पर उत्तर कर सीएए का विरोध किया और फिर विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान झारखंड के विपक्षी दलों का भी विरोध को भरपूर समर्थन मिला. रैली में लोग ये कहते देखे गए कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी देश में धर्म के आधार पर लोगों को बांटना चाहती है.

देखें पूरी खबर

जनसभा को राजद के कौरव विधायक संजय यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि वे किसी कीमत पर इसे झारखंड में लागू नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड में गठबंधन की सरकार है और भेद भाव वाली नीति उन्हें कभी स्वाकार नहीं होगा.

जेएमएम के प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेश मंडल ने कहा कि राज्य में वीर शिबू और युवा नेतृत्व हेमंत सोरेन की सरकार है. उन्होंने ये संकल्प दुहराया है कि किसी कीमत पर ये काल कानून सीएए को राज्य में लागू होने नहीं दिया जाएगा.

ये भी देखें- स्थानीय नीति को लेकर आदिवासी मूलवासी बुद्धिजीवियों ने की बैठक, बनाई रणनीति

वहीं, वामपंथी नेता भाकपा माले के अरुण सहाय ने कहा कि भाजपा इस कानून के सहारे धर्म विशेष के लोगों को निशाना बनाना चाहती है. उसकी मनसा साफ नहीं है. मोदी और अमित शाह समाज को तोड़ना चाहती है जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Intro:गोड्डा के बसंतराय मैदान में हज़ारो की संख्या में लोगो ने सड़क और उत्तर कर CAA के बिरोध किया और फिन फिर विशाल सभा आयोजित की गई।जिसके बिपक्ष ने समर्थ न कियाBody:गोड्डा के सुदूरवर्ती प्रखंड बसंतराय में हज़ारो की संख्या में लोग सीएए के बिरोध में सड़क पर उतरे।इस दौरान झारखंड के विपक्षी दलों का भी बिरोध को भरपूर समर्थन मिला।
बसंतराय में हज़ारो की संख्या लोगो ने रैली निकाली।इस फॉरण आने हाथों में होर्डिंग लिए हुए।जिसमे सरकार व सीएए बिरोधी नारे लिखे हुए थे।रैली में लोग ये कहते देखे गए अमित शाह व नरेंद्र मोदी देश मे धर्म के आधार पर लोगो को बटना चाहती है।उनके द्वारा संविधान की धज्जी उड़ाई जा रही है।जन सभा को राजद के कौरव विधायक संजय यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि वे किसी कीमत पर इसे झारखंड में लागू नही होने देंगे ।उनजिने कहा कि झारखंड ने गठबंफहन की सरकार है और भेद भाव वाली नीति कभी उन्हें स्वीकार नही होगा।
वही झांमुमो के प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेश मंडल ने कहा कि राज्य में वीर शिबू व युवा नेतृत्व हेमंत सोरेन की सरकार है।उन्होंने ये संकल्प दुहराया है कि किसी कीमत पर ये काल कानून सीएए को राज्य में लागू होने नही दिया जाएगा।
वही बामपंथी नेता भाकपा माले के अरुण सहाय ने कहा कि भाजपा इस कानून के सहारे धर्म विशेष के लोगो को निशाना बनाना चाहती है।उसकी मनसा साफ नही है।मोदी और अमित शाह समाज को तोड़ना चाहती है।जो कतई वर्दाश्त नही किया जाएगा।
Bt-अरुण सहाय-भाकपा,मालेConclusion:Na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.