गोड्डाः झारखंड में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण की वोटिंग के बाद 17 मई से वोटों की गिनती शुरू हुई. जिसके बाद गोड्डा में भी मतगणना जारी रही. यहां गोड्डा और पोड़ैयाहाट प्रखंड के सभी 8 जिला परिषद का परिणाम आ गया है. जिसमें कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा है.
इसे भी पढ़ें- गोड्डा में जिला परिषद के 4 सीट का रिजल्ट घोषित, 5 सीट के लिए अब भी चल रही है गिनती
गोड्डा और पोड़ैयाहाट प्रखंड के सभी आठ जिला परिषद सीट का परिणाम घोषित कर दिया गया है. गोड्डा में जिन चार उम्मीदवारों ने जिला परिषद में जीत दर्ज की हैं, उनमें सबसे बड़ा नाम रंजना कुमारी का है. जिसने भाजपा नेत्री व निवर्तमान जिला परिषद उपाध्यक्ष लक्ष्मी चक्रवर्ती को पराजित किया है. रंजन कुमारी कांग्रेस नेता विकास सिंह की पत्नी है. वहीं हारने वाली लक्ष्मी चक्रवर्ती भाजपा नेता बबलू सिंह की पत्नी हैं. एक तरह से कहा जाए तो कांग्रेस ने बीजेपी को मात दी है.
इसके अलावा पूर्णकला देवी ने साबरा खातून को लगभग 6 हजार मतों से पराजित किया है. बेबी देवी ने मंजू महतो को लगभग 2000 मतों से पराजित कर जीत दर्ज की है. वहीं पंकज यादव ने रमना रमन को लगभग 2500 मतों से हराकर लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है. वहीं पोड़ैयाहाट प्रखंड से जिन चार लोगों ने जीत दर्ज की उनमें राघवेंद्र सिंह ने जितेंद्र यादव को 240 मतों से हराया है. संतोषिणी मरांडी ने मैरी हांसदा को 7000 से ज्यादा मतों से शिकस्त दी है.
वहीं चुंडा मरांडी ने बबलू किस्कू को 3300 मतों से हराया है. पिंकी मुर्मू ने राखी टुडू को 13000 मतों से हराकर इलाके में सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. गोड्डा में मतगणना की धीमी गति रही. आखिरकार जिला परिषद का आखिरी परिणाम आ ही गया.