गोड्डाः जिले के ठाकुरगंगटी में विवादित जमीन पर शव दफनाने को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गए. स्थिति को बिगड़ता देख मौके पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों को खदेड़ा तथा उन्हें हिदायत दी कि इस जमीन का कोई भी पक्ष इस्तेमाल नहीं करेगा.
इस जमीन को लेकर पहले भी विवाद होता रहा है. इसी कड़ी में कुछ लोग शव को दफनाने पहुंचे. इसके बाद दूसरा पक्ष आकर इसका विरोध करने लगा और दोनों पक्ष के बीच तनाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर त्वरित कार्रवाई की.
यह भी पढ़ेंः बोकारोः पटाखा गोदाम में विस्फोट,दो मजदूर गंभीर
इस दौरान हल्का बल का प्रयोग भी करना पड़ा. वहीं तत्काल दोनों पक्ष को मौके पर से हटाया गया. उन्हें साफ-साफ हिदायत दी गयी कि इस जमीन का कोई भी पक्ष इस्तेमाल नहीं करेगा. इस जमीन पर पहले से ही विवाद चल रहा है. ठाकुरगंगटी थाना प्रभारी फुलेश्वर सिंह ने बताया को दो पक्षों समझाबुझा कर भेज दिया गया है. साथ ही विवादित जमीन पर कोई भी पक्ष किसी तरह का कार्य नही करेगा.