गोड्डा: जिले के मोतिया ओपी अंतर्गत देव बंधा लीलजी नदी से उठाव को लेकर हुए विवाद में किशोर की हत्या मामले का खुलासा हुआ. छह लोगों ने घटना को अंजाम दिया था. एक को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने कहा सभी जल्द सलाखों के पीछे होंगे.
किशोर की हत्या
गोड्डा के मोतिया ओपी अंतर्गत देवबंधा में पिछले दिन हुए बालू पर वर्चस्व की लड़ाई में हुए एक किशोर की हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गोड्डा पुलिस कप्तान वाईएस रमेश ने बताया कि पिछले 7 जनवरी की लालजी नदी देव बंधा गांव बालू पर वर्चस्व को लेकर दो गुट भीड़ गए थे, जिसमें एक किशोर राजकुमार यादव की लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी गयी थी.
इसे भी पढ़ें-कोविड-19 से न्यायिक प्रक्रिया पर पड़ा असर, अधिवक्ताओं को हो रही आर्थिक परेशानी
एक आरोपी हुआ गिरफ्तार
इस घटना का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए बताया कि ये जमीन और बालू के कब्जे के लिए वर्चस्व की लड़ाई है. जिसमे किशोर की हत्या कर दी गयी. घटना में शामिल छह लोगों में पुलिस ने एक युवक प्रोटेम चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बाकी पांच लोगों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर दी गयी है.