गोड्डा: जिला मुख्यालय से महगामा आ रही एक पिकअप वैन महादेव स्थान के पास पलट गई. जिसमें छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इनमें से एक की मौत महगामा रेफरल अस्पताल में हो गई. इस दौरान डॉक्टरों के बिलंब से आने और समय से एंबुलेंस के नहीं आने पर लोगों ने खूब बवाल काटा.
महगामा थाना के महादेव स्थान के पास एक साइकिल सवाल को बचाने में पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में पिकअप सवार 6 लोगों को गंभीर चोटे आई. घटना के बाद मदद के लिए घंटों बाद मौके पर एंबुलेंस पहुंची, जिससे घायल लोगों की स्थिति और भी गंभीर हो गई. इस दौरान देर से अस्पताल पहुंचने पर एक व्यक्ति की मौत भी हो गई. जहां मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते खूब हो हंगामा किया.
इसे भी पढ़ें- नक्सलियों के खिलाफ नई जंग की होगी शुरुआत, एंटी नक्सल ऑपरेशन में आएगी तेजी: DGP
जानकारी के मुताबिक गोड्डा से पिकअप वैन महगामा की ओर आ रही थी. इसी दौरान एक साइकिल सवार को बचाने के दौरान पिकअप वैन का चक्का खुल गया और वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वाहन पर ही कई लोग भी सवार थे. इनमें से 6 लोग घायल हो गए. वहीं मुन्ना पासवान की मौत अस्पताल पहुंचने पर हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया कि सही समय पर एंबुलेंस आ जाता और मौके पर डॉक्टर मौजूद होते तो घायल की जान बच सकती थी. बाद में सभी घायलों को सदर अस्पताल के लिए रेफर किया गया.