गोड्डा: गोड्डा में Newspaper Hawker murder से सनसनी फैल गई है. शहर के गुलजारबाग में अखबार हॉकर श्याम रजक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जाम लगा दिया. रविवार को अखबार हॉकर श्याम रजक बेटी का तिलक लेकर जाने वाला था. इससे पहले शनिवार को हुई सनसनीखेज वारदात से घर में कोहराम मचा है.
ये भी पढ़ें- दारोगा लालजी यादव मौत मामलाः पत्नी की शिकायत पर पलामू एसपी, एसडीपीओ और डीटीओ पर प्राथमिकी दर्ज
श्याम के घर वालों ने बताया कि हटिया चौक के दो लड़के शनिवार रात श्याम रजक के घर पहुंचे और उसके बेटे को घर से बाहर बुलाया फिर साथ स्कूटी पर बिठा ले गए. लड़के का पिता श्याम रजक भी पीछे-पीछे चला गया तो उसने पाया कि उसके बेटे को एक गोदाम में बंद कर पीटा जा रहा है. किसी तरह उसने दरवाजा खुलवाया लेकिन आरोपी उसके बेटे को अगवा कर ले जाने लगे. उसने विरोध किया तो अपहर्ताओं ने श्याम रजक की पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान श्याम रजक के सिर में गंभीर चोट लग गई और बेहोश हो गए. इधर, किसी अनहोनी की आशंका में गर के और लोग मौके पर पहुंचे तो युवकों ने उन लोगों से भी मार-पीट की.
बाद में बेहोशी के हालत में श्याम रजक को सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक श्याम रजक को 5 बेटी और एक बेटा है. आज रविवार को ही उसकी तीसरी बेटी की शादी के लिए तिलक जाने वाला था. इससे पहले ही शनिवार रात श्याम की हत्या कर दी गई. घटना के पीछे गोड्डा नशे के कनेक्शन को जिम्मेदार बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि नई उम्र के लड़कों के बीच नशापान के कारण कहासुनी हुई, जिसके बाद मारपीट की घटना हुई.
इधर, घटना के बाद परिजनों ने शव को गोड्डा-पीरपैंती मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया. उनकी मांग थी कि दोषी लड़कों को गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजा दिया जाय. आरोप है कि घटना में शामिल आरोपी युवक का पिता हटिया मालिक है. इधर मौके पर पहुंचे एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह व थाना प्रभारी मुकेश पांडेय ने कहा कि 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तारी होगी, छापेमारी जारी है.