गोड्डाः जिले में आयोजित होने वाली नेशनल नेटबॉल सब जूनियर प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी लगातार मैदान में पसीना बहा रहे हैं. इसे लेकर महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने तैयारियों का जायजा लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य में खेल को बढ़ावा देने के लिए हेमंत सरकार कृत संकल्पित है. गोड्डा में 21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक आयोजित होने वाली 29वीं सब जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के खेल मंत्री हफीजुल अंसारी शिरकत करेंगे.
गोड्डा के खिलाड़ी नेटबॉल में कर रहे शानदार प्रदर्शनः नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता आयोजन कमेटी की सेक्रेटरी सह महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि गोड्डा समेत पूरे झारखंड में खिलाड़ी हाल के दिनों में बेहतर कर रहे हैं. वहीं नेटबॉल की बात करें तो गोड्डा अब इस खेल की नर्सरी बन चुका है. लगभग सभी स्तर की नेटबॉल प्रतियोगिता में अधिकांश खिलाड़ी गोड्डा के होते हैं. इसमें नेशनल नेटबॉल खिलाड़ी मोनालीशा और गुंजन झा का बड़ा योगदान रहा है. गोड्डा में फिलहाल स्टेट लेवल नेटबॉल कैंप का आयोजन किया गया है. जिसमें झारखंड के सभी जिलों के 300 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इन्हीं खिलाड़ियों से राज्य स्तरीय टीम का चयन होना है, जो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
29वीं सब जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता में दो हजार खिलाड़ी लेंगे भागः इस मौके पर नेशनल नेटबॉल खिलाड़ी मोनालिशा ने बताया कि नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता में ट्रेडिशनल नेटबॉल में 1000 और फास्ट फाइव नेटबॉल में 1000 अर्थात कुल 2000 खिलाड़ी देश भर से इस प्रतियोगिता में शामिल होंगे. सभी राज्यों को आमंत्रण भेज दिया गया है. वहीं राज्यों से सहमति भी मिल गई है.
प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सहयोग की अपीलः वहीं इस मौके पर गोड्डा जिला नेटबॉल संघ के कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र महतो गांधी ने गोड्डा के सभी खेल संघ और गोड्डावासियों और जिला प्रशासन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जिले के लिए यह बड़ा अवसर है ऐसे में सभी का सकारात्मक सहयोग अपेक्षित है.
ये भी पढ़ें-
गोड्डा में सिल्क बैज और वन उत्पाद की अपार संभावना, निर्यात के लिए हुए मंथन में जुटे छोटे-बड़े उद्यमी